अप्रैल-जून तिमाही में 6 फीसद बढ़ी घरों की बिक्री, आपूर्ति 11 फीसद घटी

अप्रैल-जून की तिमाही में नौ शहरों में आवास बिक्री छह फीसद बढ़कर 61789 इकाई पर पहुंच गई जो एक साल पहले समान तिमाही में 58292 इकाई थी।

By NiteshEdited By: Publish:Mon, 29 Jul 2019 03:11 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jul 2019 11:41 AM (IST)
अप्रैल-जून तिमाही में 6 फीसद बढ़ी घरों की बिक्री, आपूर्ति 11 फीसद घटी
अप्रैल-जून तिमाही में 6 फीसद बढ़ी घरों की बिक्री, आपूर्ति 11 फीसद घटी

नई दिल्ली (पीटीआइ)। देश के नौ प्रमुख शहरों में अप्रैल-जून की तिमाही में घरों की बिक्री छह फीसद बढ़ी है। हालांकि, इस दौरान घरों की आपूर्ति में 11 फीसद की कमी आई है। प्रमुख डेटा विश्लेषण कंपनी प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इस अध्ययन में नौ शहरों मुंबई, कोलकाता, गुरुग्राम, नोएडा, बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, ठाणे और चेन्नई को शामिल किया गया है।

अप्रैल-जून की तिमाही में नौ शहरों में आवास बिक्री छह फीसद बढ़कर 61,789 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 58,292 इकाई थी। इस दौरान नए घरों की आपूर्ति 11 फीसद घटकर 57,425 से 51,108 इकाई रह गई। बिक्री बढ़ने और आपूर्ति घटने की वजह से जून तिमाही बिक नहीं पाए घरों का स्टॉक 11 फीसद घटकर 5,89,503 इकाई पर आ गया। प्रॉपइक्विटी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक समीर जसूजा ने कहा कि प्रतिष्ठित बिल्डरों की नई पेशकशों को बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इन बिल्डरों ने इकाइयों का आकार कम किया है जिससे कीमत को नीचे लाया जा सके। इससे उनकी बिक्री बढ़ रही है।

आंकड़ों के अनुसार, एक साल पहले की अवधि के मुकाबले अप्रैल-जून 2019 के दौरान बेंगलुरु में घरों की बिक्री 18 फीसद बढ़कर 10,859 यूनिट हो गई। नोएडा में 1,193 यूनिट की मांग ही जिसमें 16 फीसद की वृद्धि देखी गई।

चेन्नई में बिक्री 15 फीसद बढ़कर 4,687 यूनिट हो गई, जबकि पुणे में बिक्री में 13 फीसद की वृद्धि हुई और यह 16,025 यूनिट रही। मुंबई और गुरुग्राम में क्रमशः 6,125 यूनिट और 2,378 यूनिट की मांग में 8 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। ठाणे में आवास की बिक्री दो फीसद बढ़कर 13,656 यूनिट हो गई।

हालांकि, हैदराबाद में 4,219 यूनिट बिक्री रही जो 11 फीसद कम रही। कोलकाता में भी गिरावट देखी गई और यहां 2,647 यूनिट की मांग में 14 फीसद की गिरावट देखी गई।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी