1.41 से लेकर 2.16 लाख रुपये तक की आएंगी नई होंडा सीबीआर

कंपनी का दावा है कि होंडा सीबीआर 250आर 4 सेकंड में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Mon, 09 Nov 2015 06:16 PM (IST) Updated:Mon, 09 Nov 2015 06:18 PM (IST)
1.41 से लेकर 2.16 लाख रुपये तक की आएंगी नई होंडा सीबीआर

मुंबई। होंडा ने इस साल त्योहारों की शुरुआत में सीबीआर 150आर और सीबीआर 250आर बाइक्स प्रदर्शित की थी। अब इनकी कीमतों की घोषणा कर दी गई है।

होंडा सीबीआर 250आर का स्टैंडर्ड नन-एबीएस वेरिएंट 1.83 लाख रुपये का, जबकि एबीएस वर्जन 2.16 लाख रुपये (ऑन-रोड, मुंबई) का है। होंडा 150आर की कीमत 1.41 लाख रुपये है।

होंडा सीबीआर 150आर में 150 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो अधिकतम 18.27 बीएचपी पावर और 12.6 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम है।

होंडा सीबीआर 250आर में 249 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन है। यह अधिकतम 28 बीएचपी पावर और 23 एनएम टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें भी 6-स्पीड गियरबॉकस है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक महज चार सेकंड में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि अधिकतम स्पीड 147 किलोमीटर प्रति घंटा है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी