HDFC ने Home Loan पर ब्याज घटाया, कम हो जाएगी आपकी EMI

HDFC के मुताबिक ब्याज दरों में घोषित बदलाव 22 अप्रैल 2020 से प्रभावी होंगे।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2020 07:51 PM (IST) Updated:Wed, 22 Apr 2020 08:52 PM (IST)
HDFC ने Home Loan पर ब्याज घटाया, कम हो जाएगी आपकी EMI
HDFC ने Home Loan पर ब्याज घटाया, कम हो जाएगी आपकी EMI

नई दिल्ली, पीटीआइ। देश की अग्रणी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC ने ब्याज दरों में 0.15 फीसद की कटौती की मंगलवार को घोषणा की। देश के सबसे बड़े बैंक SBI सहित कई बैंकों द्वारा ब्याज दर में कमी किए जाने के बाद HDFC ने भी अपने खुदरा होम लोन ग्राहकों के लिए ब्याज दर घटाने का एलान किया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि HDFC ने हाउसिंग लोन से जुड़े अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 0.15 फीसद की कटौती की है। नई दरें 22 अप्रैल, 2020 से प्रभावी होंगी। 

कंपनी ने कहा है कि इस बदलाव से बैंक से होम लोन लेने वाले खुदरा ग्राहकों को फायदा होगा। कंपनी ने कहा है कि वेतनभोगी तबके के लिए ब्याज की दरें 7.85 फीसद से 8.15 फीसद के बीच होंगी। कंपनी ने कहा है कि दरों में बदलाव का लाभ पुराने ग्राहकों को भी मिलेगा।

इससे पहले HDFC Bank ने भी इस महीने की शुरुआत में ब्याज दर में 0.20 फीसद की कटौती की थी। बैंक ने एक दिन के लोन पर मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को घटाकर 7.60 फीसद कर दिया है। वहीं, बैंक ने एक साल का MCLR 7.95 फीसद तय किया है। वहीं, तीन साल के MCLR पर बैंक 8.15 फीसद की दर से ब्याज ले रहा है। 

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने भी इस महीने सभी अवधि के लोन पर MCLR में 0.35 फीसद की कमी की है। इस कटौती के साथ ही बैंक का एक साल का एमसीएलआर 7.75 फीसद से घटकर 7.40 फीसद पर रह गया है। ये दरें 10 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) और सरकार अर्थव्यवस्था की सुस्ती को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में बैंकिंग सिस्टम में ब्याज दरों में जबरदस्त कमी देखने को मिली है। कोविड-19 संकट के बीच आर्थिक वृद्धि को मजबूती देने के लिए आरबीआइ ने पिछले महीने रेपो रेट में 0.75 फीसद की कटौती की थी।

chat bot
आपका साथी