हर्षित व मनुज को मिला ‘यंग इंडियन बिजनेस प्लान अवार्ड’

युवा उद्यमी हर्षित खेतावत और मनुज खेतावत तथा उनकी टीम को ‘यंग इंडियंस बिजनेस प्लान कंप्टीशन’ पुस्कार मिला है।

By Shubham ShankdharEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 11:56 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 11:59 AM (IST)
हर्षित व मनुज को मिला ‘यंग इंडियन बिजनेस प्लान अवार्ड’
हर्षित व मनुज को मिला ‘यंग इंडियन बिजनेस प्लान अवार्ड’

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली: युवा उद्यमी हर्षित खेतावत और मनुज खेतावत तथा उनकी टीम ने ‘यंग इंडियंस बिजनेस प्लान कंप्टीशन’ में पुस्कार प्राप्त किया है। उन्हें यह पुरस्कार इनोवेटिव ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ‘बुक अ ट्रक’ की शुरुआत के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार उद्योग संगठन सीआइआइ और यंग इंडियंस फोरम की ओर से दिया गया।

राजधानी में शुक्रवार को ‘टेक प्राइड 2017’ आयोजन में ‘बुक अ ट्रक’ के सह संस्थापक हर्षित खेतावत, मनुज खेतावत, मोहन रामास्वामी और सुखवीर धारीवाल को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर ‘बुक अ ट्रक’ के हर्षित खेतावत ने कहा कि उन्हांेने जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया है, उससे ग्राहक एवं ट्रांसपोर्टर ऑनलाइन ट्रक बुक कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह सुरक्षित है। आने वाले दिनों में यह क्रांतिकारी शुरुआत साबित होगी। ‘टेक प्राइड 2017’ में इस प्लेटफॉर्म की सराहना हुई।
 

chat bot
आपका साथी