'जीएसटी से देश में बढ़ेंगे रोजगार के मौके और सस्ता होगा सामान'

राजस्व विभाग को उम्मीद है कि देश में जीएसटी कानून लागू होने के बाद उपभोक्ता के लिए सामान सस्ता होगा जिससे खपत बढ़ेगी।

By MMI TeamEdited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 06:19 PM (IST)
'जीएसटी  से देश में बढ़ेंगे रोजगार के मौके और सस्ता होगा सामान'

नई दिल्ली। राजस्व विभाग को उम्मीद है कि देश में जीएसटी कानून लागू होने के बाद उपभोक्ता के लिए सामान सस्ता होगा जिससे खपत बढ़ेगी। साथ ही देश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड सीबीईसी ने देश के प्रमुक समाचार पत्रों में दिए विज्ञपन के जरिए नए टैक्स सुधार जीएसटी के फायदे गिनाते हुए यह बात कही है।

इसमें कहा गया है, जीएसटी से भारत में कॉमन मार्केट की धारणा को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही विदेशी निवेश और मेक इन इंडिया के मोर्चे पर जीएसटी मददगार साबित होगा। सीबीईसी ने कहा है कि ज्यादातर खुदरा विक्रेता जीएसटी के दायरे से बाहर होंगे और इससे ग्राहकों के लिए उत्पाद सस्ते होंगे।

लंबे समय से लटका पड़ा जीएसटी संविधान संशोधन विधेयक इस माह की शुरूआत में संसद में पारित हो गया। जीएसटी केंद्र और राज्य सरकारों के स्तर पर लगने वाले तमाम टैक्सों का स्थान लेगा। इनमें एक्साइज, कस्टम, वैट, सीएसटी आदि प्रमुख हैं। इससे राज्यों के बीच माल का आवागमन अवरोध मुक्त होगा। जीएसटी की नई व्यवस्था में विभिन्न बिंदुओं पर कर देने के बजाय सामान के खपत बिंदु पर ही कर लगाया जाएगा।

व्यापार एवं उद्योग के लिये इसके फायदे बताते हुए कहा गया है कि इससे अनुपालन लागत भी कम होगी। करदाता को विभिन्न प्रकार के करों का रिकार्ड रखने की आवश्यकता नहीं होगी। सीबीईसी ने कहा है कि कुछ छूट के साथ नई कर व्यवस्था सरल होगी।

chat bot
आपका साथी