GST के कारण 2 फीसद कम हो जाएगी महंगाई, अर्थव्यवस्था में आएगी तेजी: हसमुख अधिया

राजस्व सचिव हसमुख अधिया का कहना है कि वस्तु एवं सेवा कर के अमल में आने से मुद्रास्फीति में 2 फीसद तक की कमी आएगी

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 07:58 PM (IST)
GST के कारण 2 फीसद कम हो जाएगी महंगाई, अर्थव्यवस्था में आएगी तेजी: हसमुख अधिया
GST के कारण 2 फीसद कम हो जाएगी महंगाई, अर्थव्यवस्था में आएगी तेजी: हसमुख अधिया

नई दिल्ली (जेएनएन)। वस्तु एवं सेवा कर के अमल में आने से मुद्रास्फीति में 2 फीसद तक की कमी आएगी और साथ ही इससे अर्थव्यवस्था में भी सुधार आ सकता है। यह बात राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कही है। आजादी के बाद देश में सबसे बड़े कर सुधार के लिए जमीन तैयार हो चुकी है। सरकार ग्राहकों को जीएसटी के बारे में जानकारी देने के लिए एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाएगी जिससे उन्हें व्यापारी नए कर के नाम पर चूना न लगा सकें।

एक इंटरव्यू के दौरान हसमुख अधिया ने कहा कि जीएसटी काउंसिल अगले सप्ताह मिलकर सोने, बीड़ी और बिस्कुट जैसी वस्तुओं पर कर की दरों का फैसला करेगी, ताकि वस्तु एवं सेवा कर कानून यानी जीएसटी को समय से (1 जुलाई से) लागू किया जा सके।

जीएसटी काउंसिल ने दो दिन तक चली (18 और 19 मई) बैठक में 1200 से ज्यादा वस्तुओं और 500 से ज्यादा सेवाओं पर कर की दरों का निर्धारण किया था। इन सभी को 5,12,18 और 28 फीसद के चार स्तरीय कर ढांचे के अंतर्गत ही रखा गया है। गौरतलब है कि बाकी बच गईं वस्तुओं एवं सेवाओं पर कर की दरों के निर्धारण के लिए काउंसिल की अगली बैठक 3 जून को होनी है।

यह भी पढ़ें: जीएसटी के प्रोत्साहन को मिले सॉफ्टवेयर पर सब्सिडी

chat bot
आपका साथी