GST Collections: जुलाई में 87,422 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह, जून में 90,917 करोड़ रुपये का हुआ था कलेक्शन

कुल जीएसटी संग्रह में CGST के जरिए सरकार ने 16147 करोड़ रुपये SGST के जरिए 21418 करोड़ रुपये और IGST के जरिए 42592 करोड़ रुपये जुटाए।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 05:07 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 01:18 PM (IST)
GST Collections: जुलाई में 87,422 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह, जून में 90,917 करोड़ रुपये का हुआ था कलेक्शन
GST Collections: जुलाई में 87,422 करोड़ रुपये का जीएसटी संग्रह, जून में 90,917 करोड़ रुपये का हुआ था कलेक्शन

नई दिल्ली, पीटीआइ। इस साल जुलाई में जीएसटी कलेक्शन जून के मुकाबले कमी के साथ 87,422 करोड़ रुपये पर रहा। जून में माल एवं सेवा कर (GST) के रूप में सरकार को 90,917 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी। हालांकि, इस साल जुलाई में अप्रैल और मई की तुलना में अधिक जीएसटी संग्रह हुआ है। मई में सरकार ने इस अप्रत्यक्ष कर के जरिए 62,009 करोड़ रुपये और अप्रैल में 32,294 करोड़ रुपये जुटाए थे।  

वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है, ''जुलाई, 2020 में कुल जीएसटी संग्रह 87,422 करोड़ रुपये पर रहा। इनमें CGST के जरिए सरकार ने 16,147 करोड़ रुपये, SGST के जरिए 21,418 करोड़ रुपये और IGST के जरिए 42,592 करोड़ रुपये जुटाए। साथ ही सेस के जरिए सरकार को 7,265 करोड़ रुपये हासिल हुए।'' 

GST collections in July at Rs 87,422 cr; lower than Rs 90,917 cr in June: Finance Ministry

— Press Trust of India (@PTI_News) August 1, 2020

इन आंकड़ों के मुताबिक सरकार ने इस साल जुलाई में पिछले साल जुलाई की तुलना में जीएसटी के जरिए लगभग 86 फीसद राशि जुटाए हैं। मंत्रालय ने साथ ही कहा है कि जून में जुलाई के मुकाबले अधिक राजस्व संग्रह हुआ था लेकिन उल्लेखनीय है कि पिछले महीने में बड़ी संख्या में करदाताओं ने फरवरी, मार्च और अप्रैल, 2020 के टैक्स का भुगतान भी किया था। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 की वजह से करदाताओं को विभिन्न तरह की समयसीमा में ढील दी गई थी।  

यहां बताते चलें कि पांच करोड़ रुपये से कम के टर्नओवर वाले करदाता सितंबर, 2020 तक रिटर्न दाखिल करने में राहत का फायदा उठाना जारी रख सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी