अगस्त में जीएसटी कलेक्शन घटकर 93,960 करोड़ रुपये रहा

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक 31 अगस्त तक फाइल किए गए जीएसटीआर 3B (बिक्री रिटर्न) की संख्या 67 लाख रही है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 10:50 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 11:07 PM (IST)
अगस्त में जीएसटी कलेक्शन घटकर 93,960 करोड़ रुपये रहा
अगस्त में जीएसटी कलेक्शन घटकर 93,960 करोड़ रुपये रहा

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे पर अच्छी खबर नहीं आई है। अगस्त महीने में जीएसटी कलेक्शन घटकर 93,960 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गया जबकि इसके पिछले महीने जीएसटी कलेक्शन में 96,483 करोड़ रुपये मिले थे। यह जानकारी शनिवार को वित्त मंत्रालय ने दी है।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक 31 अगस्त तक फाइल किए गए जीएसटीआर 3B (बिक्री रिटर्न) की संख्या 67 लाख रही है। जबकि जून महीने में इसे फाइल करने वालों की सख्या 66 लाख (31 जुलाई 2018 तक) रही थी। यानी इसमें थोड़ा इजाफा देखने को मिला है।

अगस्त महीने में प्राप्त हुआ राजस्व जुलाई महीन में मिले 96,483 करोड़ और जून में आए 95,610 करोड़ के राजस्व से कम है। जीएसटी कलेक्शन में आई इस गिरावट को स्पष्ट करते हुए मंत्रालय ने बताया कि 21 जुलाई को जीएसटी काउंसिल की ओर से जिन उत्पादों पर कर दरों में कमी की गई थी और संभवत: दाम घटने की उम्मीद में बाजार में उनकी बिक्री कम हो गयी हो जिससे राजस्व वसूली पर असर हुआ। 21 जुलाई को जीएसटी काउंसिल की ओर से प्रस्तावित दरें 27 जुलाई से ही प्रभावी हो गईं थीं।

मंत्रालय ने बताया, "जैसा कि कर में कमी किए जाने से बाजार पर असर दिखने में थोड़ा समय लगता है ऐसे में उपभोक्ताओं ने दाम में कमी का लाभ उठाने के लिए उस समय खरीदारी का फैसला टाल दिया होगा। कर की दरों में कमी का वास्तविक असर अगले महीने ही दिखा होगा क्योंकि कर की संशाधित दरें उस समय प्रभावी हुई जब जुलाई में कुछ दिन ही बचे थे।"

chat bot
आपका साथी