NFL में 15 फीसद हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर आज करेंगे खरीदारी

एनएफएल में आज इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर शेयर्स की खरीद के लिए बोली लगाएंगे

By Surbhi JainEdited By: Publish:Wed, 26 Jul 2017 01:39 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jul 2017 04:02 PM (IST)
NFL में 15 फीसद हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर आज करेंगे खरीदारी
NFL में 15 फीसद हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर आज करेंगे खरीदारी

नई दिल्ली (जेएनएन)। केंद्र सरकार नेशनल फर्जिलाइजर (एनएफएल) में शेयर बिक्री के माध्यम से 15 फीसद की हिस्सेदारी बेचेगी। इसका फ्लोर प्राइज 72.80 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। इन शेयर्स की बिक्री दो दिन तक की जाएगी, जिसकी सेल आज (26 जुलाई) शुरू हो रही है। आपको बता दें कि सरकार के पास एनएफएल में मौजूदा समय में 89.71 फीसद की हिस्सेदारी है।

करीब 7.35 करोड़ शेयर्स या 15 फीसद स्टेक की बिक्री से सरकारी खजाने में करीब 530 करोड़ रुपए की राशि आएगी। इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर के लिए ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) आज (26 जुलाई) खोला जाएगा, जबकि रिटेल इन्वेस्टर अपनी बोली 27 जुलाई को दर्ज करा सकते हैं। यह जानकारी एनएफएल ने बीएसई की फाइलिंग में दी है। आपको बता दें कि सरकार अब तक चार कंपनियों के शेयर्स की बिक्री करके 7,000 करोड़ रुपए जुटा चुकी है।

इसमें से मई महीने के दौरान हुडको की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश से 1,207 करोड़ रुपये आए थे, अप्रैल में नाल्को के ओएफएस से 1,192 करोड़ रुपए और जून में आरसीएफ से ओएफएस से 203 करोड़ रुपए हासिल हुए थे। इसके अलावा पिछले महीने सरकार ने SUUTI के जरिए एलएंडटी की हिस्सेदारी बेचकर 4,200 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। आपको बता दें कि सरकार ने पीएसयू में हिस्सेदारी बेचकर 72,500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है।

chat bot
आपका साथी