फूड प्रोसेसिंग कंपनियों की मदद के लिए बनेगी एनबीएफसी

फूड प्रोसेसिंग उद्योग को फंड उपलब्ध कराने के लिए सरकार एक गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) स्थापित करना चाहती है।

By NiteshEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 11:15 AM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 11:15 AM (IST)
फूड प्रोसेसिंग कंपनियों की मदद के लिए बनेगी एनबीएफसी
फूड प्रोसेसिंग कंपनियों की मदद के लिए बनेगी एनबीएफसी

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। फूड प्रोसेसिंग उद्योग को फंड उपलब्ध कराने के लिए सरकार एक गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (एनबीएफसी) स्थापित करना चाहती है। यह कंपनी 2,000 करोड़ की शुरुआती पूंजी के साथ स्थापित की जाएगी। इस उद्योग को बढ़ावा देने और किसानों की आमदनी दोगुनी करने की कोशिशों के तहत सरकार इस योजना पर आगे बढ़ रही है।

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने शुक्रवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) के एक कार्यक्रम में कहा कि मंजूर किए गए 42 फूड पार्क में से सरकार ने गत साढ़े चार साल में 15 का उद्घाटन किया है, जबकि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दिनों में 2008 से 2014 तक महज दो पार्क का उद्घाटन हुआ था।

बादल ने कहा कि फूड प्रोसेसिंग उद्योग को कर्ज देने के लिए वह एक फंड स्थापित कर रही है। कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि इस एनबीएफसी की स्थापना पर वह वित्त मंत्रालय से बात करेगी। प्रस्ताव को मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के सामने पेश किया जाएगा। फंड के आकार के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि शुरुआती पूंजी 2,000 करोड़ की होगी। बाद में इसे बढ़ाया जाएगा।

मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान साढ़े चार साल की उपलब्धियों का ब्योरा देते हुए कहा कि इस सेक्टर में अब सालाना करीब 7,000 करोड़ का एफडीआइ आ रहा है। प्रोसेसिंग की क्षमता में 350 फीसद बढ़ोतरी हुई है और कोल्ड चेन की क्षमता में 720 फीसद बढ़ोतरी हुई है। 

chat bot
आपका साथी