नई ऊंचाई पर पहुंचा सोना

विदेशी बाजारों में तेजी देख स्टाकिस्टों ने कीमती धातुओं में लिवाली की। इससे स्थानीय सराफा बाजार में बुधवार को सोना 175 रुपये उछलकर नई ऊंचाई पर पहुंच गया।

By Edited By: Publish:Wed, 16 Nov 2011 05:13 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
नई ऊंचाई पर पहुंचा सोना

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी देख स्टाकिस्टों ने कीमती धातुओं में लिवाली की। इससे स्थानीय सराफा बाजार में बुधवार को सोना 175 रुपये उछलकर नई ऊंचाई पर पहुंच गया। यह पीली धातु 29 हजार 440 रुपये प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई। इसी तरह चांदी 400 रुपये भड़ककर 57 हजार 900 रुपये प्रति किलो हो गई।

न्यूयॉर्क में सोना चढ़कर 1,781.10 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। चांदी भी बढ़त के साथ 34.57 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा। लगनों के कारण मांग का निकलना भी कीमती धातुओं में तेजी की वजह रही।

स्थानीय बाजार में सोना आभूषण के दाम 175 रुपये सुधरकर 29 हजार 300 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुए। आठ ग्राम की गिन्नी पूर्वस्तर 23 हजार 300 रुपये पर यथावत रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 435 रुपये चमककर 57 हजार 735 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का पूर्वस्तर 65000-66000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत रहा।

chat bot
आपका साथी