सोने-चांदी की घटी चमक

विदेश में कमजोरी के बीच मौजूदा स्तरों पर आभूषण निर्माताओं और निवेशकों ने सोने में लिवाली से हाथ खींचकर रखे। इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार में गुरुवार को इसमें लगातार दो सत्रों से जारी तेजी थम गई। यह पीली धातु 120 रुपये फिसलकर 27 हजार 230 रुपये प्रति दस ग्राम

By Kamal VermaEdited By: Publish:Thu, 07 May 2015 05:56 PM (IST) Updated:Thu, 07 May 2015 06:01 PM (IST)
सोने-चांदी की घटी चमक

नई दिल्ली। विदेश में कमजोरी के बीच मौजूदा स्तरों पर आभूषण निर्माताओं और निवेशकों ने सोने में लिवाली से हाथ खींचकर रखे। इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार में गुरुवार को इसमें लगातार दो सत्रों से जारी तेजी थम गई। यह पीली धातु 120 रुपये फिसलकर 27 हजार 230 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। बीते दो सत्रों में यह 350 रुपये मजबूत हुई थी। इसी प्रकार औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग के अभाव में चांदी 150 रुपये पिघलकर 37 हजार 850 रुपये प्रति किलो हो गई।

सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 0.5 फीसद टूटकर 1,186.84 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया। चांदी 0.2 फीसद फिसलकर 16.47 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा। यहां सोना आभूषण के भाव 120 रुपये की चपत खाकर 27 हजार 80 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 23 हजार 700 रुपये पर यथावत रही। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 125 रुपये के नुकसान में 38 हजार 15 रुपये प्रति किलो पर बोली गई। चांदी सिक्का बिना किसी बदलाव के पूर्वस्तर 56000-57000 रुपये प्रति सैकड़ा पर रहा।

chat bot
आपका साथी