त्योहारी मांग से चढ़े सोना-चांदी

त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं ने सोने में लिवाली की। इससे स्थानीय सराफा बाजार में सोमवार को पीली धातु 70 रुपये सुधरकर 27 हजार 300 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। इसी तरह औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग के चलते चांदी 65 रुपये चढ़कर 3

By Anjani ChoudharyEdited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 08:50 PM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 08:52 PM (IST)
त्योहारी मांग से चढ़े सोना-चांदी

नई दिल्ली। त्योहारी मांग को पूरा करने के लिए आभूषण निर्माताओं ने सोने में लिवाली की। इससे स्थानीय सराफा बाजार में सोमवार को पीली धातु 70 रुपये सुधरकर 27 हजार 300 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। इसी तरह औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग के चलते चांदी 65 रुपये चढ़कर 39 हजार 600 रुपये प्रति किलो हो गई।

त्योहारी खरीदारी ने कीमती धातुओं में मांग बढ़ा दी है। यहां सोना आभूषण के भाव 70 रुपये की तेजी के साथ 27 हजार 100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 24 हजार 200 रुपये पर जस की तस बंद हुई। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी पूर्वस्तर 39 हजार 170 रुपये प्रति किलो पर यथावत बोली गई। चांदी सिक्का अपने पिछले स्तर 69000-70000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बरकरार रहा।

पढ़ें: सोना रहेगा मजबूत

पढ़ें: त्योहारी मांग से सोने और चांदी में उछाल

chat bot
आपका साथी