Gold Silver Futures Price : सोना-चांदी के रेट हो गए और कम, अब इस भाव मिल रही कीमती धातु

Gold-Silver के दाम बुधवार को गिर गए। MCX पर जहां Gold के अक्‍टूबर डिलीवरी के रेट 112 रुपए घटकर 47148 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए। वहीं 1 दिन पहले यह 47260.00 रुपए प्रति 100 ग्राम चल रहा था।

By Ashish DeepEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 01:19 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 01:19 PM (IST)
Gold Silver Futures Price : सोना-चांदी के रेट हो गए और कम, अब इस भाव मिल रही कीमती धातु
दिसंबर डिलीवरी वाले Gold की कीमत 47307 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रही है। (Pti)

नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Gold-Silver के दाम बुधवार को गिर गए। MCX पर जहां Gold के अक्‍टूबर डिलीवरी के रेट 112 रुपए घटकर 47148 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए। वहीं 1 दिन पहले यह 47260.00 रुपए प्रति 100 ग्राम चल रहा था। दिसंबर डिलीवरी वाले Gold की कीमत 47307 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रही है। Silver की दिसंबर डिलीवरी का रेट भी 212 रुपए प्रति किलो नीचे है। कल यहां कारोबार खत्‍म होने पर इसके रेट 63585.00 रुपए प्रति किलो थे। वहीं आज 63373.00 रुपए प्रति किलो हो गए हैं।

मंगलवार को सर्राफा बाजार में बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में आई गिरावट और रुपये के मूल्य में सुधार से सोना 36 रुपये के मामूली नुकसान के साथ 45,888 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। HDFC Securities ने बताया कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,924 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके विपरीत, चांदी की कीमत 73 रुपये सुधरकर 61,911 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। चांदी पिछले कारोबारी सत्र में यह 61,838 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

HDFC Securities के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज, कॉमेक्स में सोने की कीमत में गिरावट और रुपये के मूल्य में सुधार के अनुरूप दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 36 रुपये की गिरावट दर्ज हुई। विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार के शुरु के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 73.61 रुपये प्रति डॉलर हो गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हानि के साथ 1,788 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 23.68 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

(पीटीआइ इनपुट के साथ)

chat bot
आपका साथी