सोने-चांदी की घटी चमक

पीली धातु 80 रुपये टूटकर 31 हजार 520 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 05:39 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 06:39 PM (IST)
सोने-चांदी की घटी चमक

नई दिल्ली, प्रेट्र। विदेश में कमजोरी के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं ने सोमवार को सोने में लिवाली से हाथ खींचकर रखे। इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार में यह पीली धातु 80 रुपये टूटकर 31 हजार 520 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई। इसी प्रकार औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग के अभाव में चांदी भी 150 रुपये लुढ़ककर 46 हजार 350 रुपये प्रति किलो हो गई।

सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना फिसलकर 1333 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। यहां सोना आभूषण के भाव 80 रुपये के नुकसान के साथ 31 हजार 370 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 24 हजार 500 रुपये पर यथावत रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 195 रुपये गंवाकर 46 हजार 620 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का पिछले स्तर 77000-78000 रुपये प्रति सैकड़ा पर जस का तस बंद हुआ।

असली-नकली के झोल में फंसा 10 का सिक्का, जानिए भारतीय सिक्कों से जुड़े अहम राज

chat bot
आपका साथी