Gold Rate Today: सोना, चांदी दोनों के दाम बढ़े, जानिए आज कितनी हो गई कीमतें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1882 डॉलर प्रति औंस पर लाभ के साथ देखा गया जबकि चांदी 23.56 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रहा था। पटेल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 05:07 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 08:30 PM (IST)
Gold Rate Today: सोना, चांदी दोनों के दाम बढ़े, जानिए आज कितनी हो गई कीमतें
Gold rises Rs 663 silver jumps Rs 1321 on Tuesday

नई दिल्ली, पीटीआइ। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 663 रुपये बढ़कर 51,367 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी और रुपये में गिरावट की वजह से गोल्ड के दाम में इजाफा हुआ।  गोल्ड पिछले कारोबार में 50,704 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। मंगलवार को चांदी की कीमतों में भी इजाफा हुआ और यह सोमवार को 60,598 रुपये प्रति किलोग्राम की तुलना में आज 1,321 रुपये बढ़कर 61,919 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।

एचडीएफसी सिक्योरिटी के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बढ़ोतरी और रुपये में गिरावट की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 663 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे टूटकर 73.86 पर आ गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,882 डॉलर प्रति औंस पर लाभ के साथ देखा गया, जबकि चांदी 23.56 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रहा था। पटेल ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई।

घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के भाव में बढ़त देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर दिसंबर वायदे की सोने की कीमत 0.25 फीसद या 123 रुपये की बढ़त के साथ 50,261 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। सोने की वैश्विक वायदा कीमत में भी मंगलवार दोपहर बढ़त देखने को मिली है।

वैश्विक स्तर पर सोने के भाव की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मंगलवार दोपहर सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.21 फीसद या 4 डॉलर की बढ़त के साथ 1,886.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.09 फीसद या 1.66 डॉलर की गिरावट के साथ 1,879.82 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

chat bot
आपका साथी