6 दिन की लगातार गिरावट पर लगा ब्रेक, जानिए कितने बढ़ गए 10 ग्राम सोने के दाम

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बढ़त और चांदी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Wed, 13 Dec 2017 04:12 PM (IST) Updated:Wed, 13 Dec 2017 06:23 PM (IST)
6 दिन की लगातार गिरावट पर लगा ब्रेक, जानिए कितने बढ़ गए 10 ग्राम सोने के दाम
6 दिन की लगातार गिरावट पर लगा ब्रेक, जानिए कितने बढ़ गए 10 ग्राम सोने के दाम

नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार छह दिन की गिरावट पर ब्रेक लग गया है। बुधवार को सोना 35 रुपये के सुधार के साथ 29435 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। कीमतों में मामूली बढ़त मौजूदा भाव पर घरेलू ज्वैलर्स की ओर से की गई खरीदारी के चलते देखने को मिली है।

हालांकि, चांदी की कीमतों पर दबाव देखने को मिला है। इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के चलते यह 175 रुपये की गिरावट के साथ 37600 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।
व्यापारियों का मानना है कि सोने की घटी कीमतों पर घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से की गई खरीदारी के चलते कीमतों में सुधार देखने को मिला है।

वहीं, दूसरी ओर सिंगापुर में सोना 0.16 फीसद की कमजोरी के साथ 1242 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है। यह कमजोरी दो दिवसीय अमेरिकी फेडरल रिजर्व मीटिंग के आउटकम से पहले देखने को मिली है।

देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 35 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 29435 रुपये और 29285 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते छह सत्रों में सोने की कीमतों में 850 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। गिन्नी के भाव, हालांकि, 24400 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर बरकरार है।

चांदी तैयार की कीमतें 175 रुपये की बढ़त के साथ 37600 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 120 रुपये बढ़कर 36780 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। चांदी के सिक्कों का भाव हालांकि 70,000 रुपये लिवाल और 71000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर स्थिर रहा है।

chat bot
आपका साथी