Gold Rate On 18 June: सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में दर्ज किया गया उछाल, जानिए क्या हो गए हैं भाव

Gold Rate Today एमसीएक्स पर पांच अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत गुरुवार शाम 0.24 फीसद या 114 रुपये की गिरावट के साथ 47224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jun 2020 08:21 AM (IST)
Gold Rate On 18 June: सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में दर्ज किया गया उछाल, जानिए क्या हो गए हैं भाव
Gold Rate On 18 June: सोने-चांदी की हाजिर कीमतों में दर्ज किया गया उछाल, जानिए क्या हो गए हैं भाव

नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने की घरेलू हाजिर कीमतों में गुरुवार को उछाल दर्ज किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने के भाव में 280 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है। इस तेजी से सोने की कीमत 48,305 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उछाल के चलते गुरुवार को घरेलू सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमतों में तेजी आई। गौरतलब है कि बुधवार को सोना 48,025 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें: रामविलास पासवान ने कहा, चीन के उत्पादों का बहिष्कार करें लोग, CAIT ने बॉलीवुड हस्तियों से अभियान में शामिल होने का किया आह्वान

सोने के साथ ही चांदी की घरेलू हाजिर कीमतों में भी गुरुवार को बढ़त दर्ज की गई है। चांदी में गुरुवार को 260 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है। इस उछाल के साथ चांदी का भाव 49,452 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि चांदी पिछले सत्र में 49,192 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो गुरुवार को सोना बढ़त के साथ 1,728 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.59 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

यह भी पढ़ें:  PPF में निवेश कर आसानी से बनें अमीर, रोज 100 रुपये की बचत से तैयार होगा 54.47 लाख का फंड

वहीं, घरेलू वायदा बाजार में गुरुवार शाम सोने-चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर पांच अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत गुरुवार शाम 0.24 फीसद या 114 रुपये की गिरावट के साथ 47,224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। चांदी की बात करें, तो इस समय तीन जुलाई 2020 की चांदी का वायदा भाव 0.79 फीसद या 383 रुपये की गिरावट के साथ 48,053 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

chat bot
आपका साथी