Gold Rate On 3 November: बढ़ गए सोने के दाम, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानिए क्या हैं कीमतें

Gold Rate Today सोने के साथ ही चांदी की हाजिर कीमतों में भी मंगलवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चांदी की कीमत में मंगलवार को 170 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोत्तरी से चांदी 61780 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 09:16 PM (IST)
Gold Rate On 3 November: बढ़ गए सोने के दाम, चांदी की भी बढ़ी चमक, जानिए क्या हैं कीमतें
सर्राफा बाजार के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Pexels

नई दिल्ली, पीटीआइ। घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने में 55 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस बढ़त से सोने की कीमत दिल्ली में 50,735 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। सिक्युरिटीज के अनुसार, मजबूत वैश्विक रुख के चलते सोने के भाव में यह बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोमवार को सोना 50,680 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

सोने के साथ ही चांदी की हाजिर कीमतों में भी मंगलवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चांदी की कीमत में मंगलवार को 170 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। इस बढ़ोत्तरी से चांदी 61,780 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में सोमवार को चांदी 61,610 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में भी मजबूत वैश्विक रुख के चलते मंगलवार को 55 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

यह भी पढ़ें (PPF Minor Account: अपने बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए इस योजना में करें निवेश, हैं कई सारे फायदे)

वैश्विक स्तर पर सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार शाम कॉमेक्स पर दिसंबर वायदा का सोना 0.48 फीसद या 9 डॉलर की बढ़त के साथ 1901.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.28 फीसद या 5.26 डॉलर की बढ़त के साथ 1900.74 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

वैश्विक स्तर पर चांदी

उधर चांदी की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार शाम कॉमेक्स पर दिसंबर वायदा की चांदी की वैश्विक कीमत 1.28 फीसद या 0.31 डॉलर की बढ़त के साथ 24.34 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखी। वहीं, इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.60 फीसद या 0.15 डॉलर की बढ़त के साथ 24.23 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।

chat bot
आपका साथी