Gold Rate On 4 Sep: सोने के दाम में गिरावट, चांदी के भाव में भी जबरदस्त कमी, जानिए क्या है रेट

Gold Rate On 4 Sep पिछले कारोबार के 69109 रुपये प्रति किलोग्राम की तुलना में चांदी आज 738 रुपये घटकर 68371 रुपये प्रति किलोग्राम रही। pc pixels

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 04:12 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 10:11 AM (IST)
Gold Rate On 4 Sep: सोने के दाम में गिरावट, चांदी के भाव में भी जबरदस्त कमी, जानिए क्या है रेट
Gold Rate On 4 Sep: सोने के दाम में गिरावट, चांदी के भाव में भी जबरदस्त कमी, जानिए क्या है रेट

नई दिल्ली, पीटीआइ। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमतें 56 रुपये घटकर 51,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गईं। रुपये में मजबूती के बीच गोल्ड के दाम में कमी हुई है। चांदी के दाम में आज 738 रुपये प्रति किलोग्राम की कमी आई। पिछले कारोबार में गोल्ड 51,826 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पिछले कारोबार के 69,109 रुपये प्रति किलोग्राम की तुलना में चांदी आज 738 रुपये घटकर 68,371 रुपये प्रति किलोग्राम रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, नई दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 56 रुपए की मामूली गिरावट आई। पिछले दो दिनों से गोल्ड के दाम में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं आज रुपया घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के बाजवूद शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 33 पैसे चढ़कर 73.14 (अनंतिम) पर बंद हुआ। वैश्विक बाजार में सोना 1,935 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 26.71 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

वायदा बाजार की बात करें तो सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को थम गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर के कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना सुबह 11:42 बजे 86 रुपये यानी 0.17 फीसद की तेजी के साथ 50,828 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। गुरुवार को वायदा बाजार बंद होने के समय अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 50,724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। 

इसी तरह दिसंबर में अनुबंध वाले सोने का भाव 72 रुपये यानी 0.14 फीसद की तेजी के साथ 51,065 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का बंद भाव 50,993 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा था। 

chat bot
आपका साथी