Gold Rate on 29 October: सोने के दाम में आई कमी, चांदी भी हुई काफी सस्ती, जानें क्या रह गए हैं रेट

Gold Rate on 29 October सोने एवं चांदी की कीमतों में गुरुवार को कमी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में गुरुवार को 121 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 04:44 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:54 AM (IST)
Gold Rate on 29 October: सोने के दाम में आई कमी, चांदी भी हुई काफी सस्ती, जानें क्या रह गए हैं रेट
इससे पिछले सत्र में सोने की कीमत 50,751 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी। (PC: Pexels)

नई दिल्ली, पीटीआइ। सोने एवं चांदी की कीमतों में गुरुवार को कमी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में गुरुवार को 121 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे दिल्ली में सोने का भाव 50,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने की कीमत 50,751 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक दिल्ली में चांदी की कीमत 1,277 रुपये की जबरदस्त भाव कमी के साथ 60,098 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इससे पिछले सत्र यानी बुधवार को चांदी की कीमत 61,375 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव में मामूली बढ़ोत्तरी देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का मूल्य गुरुवार को 1,878 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इसी तरह चांदी की कीमत 23.30 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ''डॉलर में मजबूत रिकवरी की वजह से सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिला।''

(यह भी पढ़ेंः 4 Credit Card Hidden Charges: Credit Card के बदले आपसे लिए जाते हैं ये शुल्क, इनके बारे में आपको जानना है जरूरी) 

वायदा बाजार में सोने का भाव (Gold Rate in Futures Market)

हाजिर बाजार में कीमतों में गिरावट का असर सोने एवं चांदी के वायदा कारोबार में भी देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने की कीमत 110 रुपये यानी 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 50,385 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई। इसमें 13,471 लॉट के लिए बिजनेस हुआ।

वायदा कारोबार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Market)

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 442 रुपये यानी 0.73 फीसद टूटकर 59,696 प्रति किलोग्राम पर रही। इसमें 14,949 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों के मुताबिक प्रतिभागियों के सौदे घटाने से चांदी की कीमतों में यह गिरावट देखने को मिली। 

chat bot
आपका साथी