विदेश में तेजी के दम पर लौटी सोने की रौनक, चांदी भी चमकी

दिल्ली में सोना आभूषण के भाव 165 रुपये की तेजी के साथ 29 हजार 700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Sun, 24 Dec 2017 03:40 PM (IST) Updated:Sun, 24 Dec 2017 03:40 PM (IST)
विदेश में तेजी के दम पर लौटी सोने की रौनक, चांदी भी चमकी
विदेश में तेजी के दम पर लौटी सोने की रौनक, चांदी भी चमकी

नई दिल्ली (पीटीआई)। मांग सुधरने और विदेश की तेजी के चलते शनिवार को सोने में चमक आई। स्थानीय सर्राफा बाजार में यह पीली धातु 165 रुपये उछलकर 29 हजार 850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। बीते दिन इसमें 15 रुपये की मामूली गिरावट आई थी। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ने से चांदी भी 440 रुपये की छलांग लगाकर 38 हजार 660 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते दिन सोना 0.66 फीसद चढ़कर 1274.50 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर रहा। चांदी भी 1.71 की फीसद की तेज उछाल लेकर 16.37 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। कारोबारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी के बीच घरेलू बाजार में ताजा उठाव से सोने में चमक आई।

दिल्ली में सोना आभूषण के भाव 165 रुपये की तेजी के साथ 29 हजार 700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24 हजार 500 रुपये के पिछले स्तर पर बनी रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 405 रुपये के फायदे में 37 हजार 955 रुपये प्रति किलो पर बोली गई।
 

chat bot
आपका साथी