विदेश में मजबूती से सोने में सुधार, चांदी भी उछली

बीते दिन न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1255.10 डॉलर प्रति औंस हो गया था

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 02:05 PM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 02:05 PM (IST)
विदेश में मजबूती से सोने में सुधार, चांदी भी उछली
विदेश में मजबूती से सोने में सुधार, चांदी भी उछली

नई दिल्ली (पीटीआई)। विदेश में मजबूती के रुझान देखकर शनिवार को आभूषण निर्माताओं ने सोने में छिटपुट खरीदारी की। इस वजह से राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में पीली धातु 40 रुपये सुधरकर 29 हजार 550 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुई।

बीते दिन यह धातु 155 रुपये फिसली थी। इसी प्रकार औद्योगिक यूनिटों व सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी 300 रुपये उछलकर 38 हजार 100 रुपये प्रति किलो हो गई। शुक्रवार को यह सफेद धातु 480 रुपये लुढ़क गई थी।

बीते दिन न्यूयॉर्क के अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़कर 1255.10 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी एक फीसद से ज्यादा चढ़कर 16.06 डॉलर प्रति औंस पर रही। इसका असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा। इससे यहां सोना आभूषण के भाव 40 रुपये मजबूत होकर 29 हजार 400 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे।

इसके उलट आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये फिसलकर 24 हजार 400 रुपये पर आ गई। चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 185 रुपये के फायदे में 37 हजार 205 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का अपने पिछले स्तर 70000-71000 रुपये प्रति सैकड़ा पर यथावत बंद हुआ।

chat bot
आपका साथी