Gold Price Today: गिर गई सोने की कीमतें, चांदी में आया उछाल, जानिए क्या हैं भाव

Gold Price Today सोने के हाजिर भाव में गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव में मात्र 71 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। इस गिरावट से सोने का भाव 51125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 05:16 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 08:44 PM (IST)
Gold Price Today: गिर गई सोने की कीमतें, चांदी में आया उछाल, जानिए क्या हैं भाव
सर्राफा बाजार के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर PC: Pexels

नई दिल्ली, पीटीआइ। घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के हाजिर भाव में गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को सोने के भाव में मात्र 71 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। इस गिरावट से सोने का भाव 51,125 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, भारतीय रुपये में मजबूती के चलते सोने के हाजिर भाव में यह गिरावट दर्ज की गई। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह सोने का भाव 51,196 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी के घरेलू हाजिर भाव में बुधवार को बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। चांदी के भाव में बुधवार को 156 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई। इस बढ़त से चांदी का भाव 70,082 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। गौरतलब है कि चांदी पिछले सत्र में 69,926 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी।

भारतीय रुपया बुधवार को सपाट खुला। इसके बाद यह शुरुआती सत्र में यूएस डॉलर के मुकाबले 3 पैसे की मजबूती के साथ 73.14 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

वायदा बाजार में सोना

बुधवार शाम सोने की घरेलू वायदा कीमतों में गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार शाम पांच फरवरी 2021 के वायदा के सोने का भाव 0.21 फीसद या 108 रुपये की गिरावट के साथ 51,612 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इसके अलावा पांच अप्रैल 2021 के सोने का वायदा भाव इस समय 0.15 फीसद या 78 रुपये की गिरावट के साथ 51,653 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

वायदा बाजार में चांदी

चांदी की घरेलू वायदा कीमतों की बात करें, तो बुधवार शाम इसमें इजाफा देखने को मिला है। इस समय एमसीएक्स पर पांच मार्च 2021 की चांदी का वायदा भाव 0.48 फीसद या 342 रुपये की तेजी के साथ 71,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

chat bot
आपका साथी