Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आई कमी, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

Gold Rate Today रुपये की मजबूती और वैश्विक कीमतों में कमजोरी की वजह से दिल्‍ली में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

By Manish MishraEdited By: Publish:Tue, 23 Jun 2020 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jun 2020 06:09 PM (IST)
Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आई कमी, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी
Gold Rate Today: सोने की कीमतों में आई कमी, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। सोने की कीमतों में मंगलवार को गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के अनुसार, रुपये की मजबूती और वैश्विक कीमतों में कमजोरी की वजह से दिल्‍ली में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। सोने का दाम 57 रुपये प्रति 10 ग्राम घटकर 48,931 रुपये के स्‍तर पर आ गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,988 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ था। 

मंगलवार को चांदी की चमक भी फीकी पड़ी। देश की राजधानी दिल्‍ली में इसकी कीमत 477 रुपये घटकर 49,548 रुपये प्रति किलो हो गइ। सोमवार को चांदी 50,025 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। 

एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, 'रुपये की मजबूती और कमजोर वैश्विक कीमतों के कारण दिल्‍ली में 24 कैरेट हाजिर सोने का कारोबार 57 रुपये की गिरावट के साथ किया जा रहा था।' उन्‍होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार को 37 पैसे की मजबूती देखी गई और यह डॉलर के मुकाबले 75.66 के स्‍तर पर बंद हुआ। 

पटेल ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में भी मंगलवार को अच्‍छी तेजी देखने को मिली। भारतीय शेयर बाजार में विदेशी फंड का प्रवाह लगातार जारी है। 

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में मामूली तेजी दर्ज की गई और यह 1,755 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 17.82 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती नजर आई। सोमवार को सोने की कीमतें अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में 18 मई के बाद के उच्‍च स्‍तर 1,762.84 डॉलर प्रति औंस के स्‍तर पर पहुंच गई थी। 

मंगलवार की सुबह एमसीएक्स पर 5 अगस्त 2020 के सोने की वायदा कीमत 59 रुपये की गिरावट के साथ 47,885 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसी तरह, 5 अक्टूबर 2020 के सोने की वायदा कीमत एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह 9 बजकर 26 मिनट पर 71 रुपये की गिरावट के साथ 48,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

chat bot
आपका साथी