Gold Futures price: सोने-चांदी की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, 40,000 पार गया सोना

Gold Futures price एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मार्च 2020 के चांदी के वायदा भाव में 12 बजकर 58 मिनट पर 1.28 फीसद या 603 रुपये की भारी तेजी देखी जा रही थी।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Fri, 03 Jan 2020 01:08 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 09:09 AM (IST)
Gold Futures price: सोने-चांदी की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, 40,000 पार गया सोना
Gold Futures price: सोने-चांदी की कीमतों में आया जबरदस्त उछाल, 40,000 पार गया सोना

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। बगदाद में हुए हमले का काफी बड़ा असर सोने की कीमतों पर पड़ा है। सोने की वायदा कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को 12 बजकर 54 मिनट पर एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच फरवरी 2020 के सोने के वायदा भाव में 564 रुपये की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी। इस तेजी से पांच फरवरी 2020 की सोने की वायदा कीमत 39,841 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

तीन अप्रैल 2020 के सोने के वायदा भाव की बात करें, तो इसमें शुक्रवार को 12 बजकर 56 मिनट पर 1.45 फीसद या 573 रुपये की भारी तेजी देखी जा रही थी। इस तेजी से तीन अप्रैल 2020 की सोने की वायदा कीमत 40,003 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

सोने के साथ ही चांदी के वायदा भाव में भी शुक्रवार को भारी बढ़त देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 मार्च 2020 के चांदी के वायदा भाव में 12 बजकर 58 मिनट पर 1.28 फीसद या 603 रुपये की भारी तेजी देखी जा रही थी। इस तेजी से 5 मार्च 2020 की चांदी की वायदा कीमत 47,625 रुपये प्रति किलोग्राम पर बनी हुई थी।

वैश्विक स्तर की बात करें, ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोना शुक्रवार को 0.86 फीसद या 13.19 डॉलर की भारी तेजी के साथ 1,542.32 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। वहीं, चांदी 0.86 फीसद या 0.15 डॉलर की तेजी के साथ 18.18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

वहीं, क्रूड ऑयल के वायदा भाव की बात करें, तो यह शुक्रवार दोपहर एमसीएक्स एक्सचेंज पर 3.80 फीसद यानी 165 रुपये की भारी तेजी के साथ 4508 रुपये प्रति बैरल पर बना हुआ था।

chat bot
आपका साथी