Gold Futures price: सोने व चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट, जानिए क्या चल रहा है भाव

Gold Futures price MCX पर मंगलवार सुबह 3 अप्रैल 2020 की सोने की वायदा कीमत 0.05 फीसद या 18 रुपये की गिरावट के साथ 37635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। (PC Pixabay)

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:14 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 12:17 PM (IST)
Gold Futures price: सोने व चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट, जानिए क्या चल रहा है भाव
Gold Futures price: सोने व चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट, जानिए क्या चल रहा है भाव

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सप्ताह के दूसरे दिन आज मंगलवार को भी सोने और चांदी के वायदा भाव (Futures Price) में गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर MCX पर 5 फरवरी 2020 के सोने के वायदा भाव में 0.01 फीसद या 5 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही थी। इस गिरावट से पांच फरवरी 2020 का सोने का वायदा भाव 37,578 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी के वायदा भाव की बात करें, तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव मंगलवार सुबह 10 बजकर 59 मिनट पर 0.08 फीसद या 36 रुपये की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस गिरावट से पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 43,466 रुपये प्रति किलोग्राम पर बना हुआ था।

वहीं, 3 अप्रैल 2020 की सोने की वायदा कीमत में भी मंगलवार को गिरावट देखने को मिल रही है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 11 बजकर 01 मिनट पर तीन अप्रैल 2020 की सोने की वायदा कीमत 0.05 फीसद या 18 रुपये की गिरावट के साथ 37,635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोमवार को सोने के भाव में 32 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। इससे दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 38,542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी में सोमवार को 46 रुपये की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। इस बढ़ोत्तरी से चांदी का भाव सोमवार को 44,691 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था। 

वैश्विक स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मंगलवार को सोने का हाजिर भाव 0.05 फीसद की बढ़त के साथ 1462.37 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का हाजिर भाव 0.10 फीसद की बढ़ोत्तरी के साथ 16.62 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

क्रूड ऑयल की बात करें, मंगलवार को इसकी वायदा कीमत में गिरावट देखने को मिली है। MCX एक्सचेंज पर मंगलवार को 11 बजकर 09 मिनट पर 18 दिसंबर 2019 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव 0.38 फीसद या 16 रुपये की गिरावट के साथ ट्रेंड कर रहा था। इस गिरावट से 18 दिसंबर 2019 का क्रूड ऑयल का वायदा भाव 4181 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

chat bot
आपका साथी