Gold Price: चार दिन में पहली बार घटे सोने के दाम, चांदी भी लुढ़की, जानिए क्‍या हैं भाव

Gold Price पांच अगस्त 2020 के सोने के वायदा भाव की बात करें तो यह गुरुवार सुबह 0.04 फीसद या 21 रुपये की गिरावट के साथ 46850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Thu, 16 Apr 2020 11:02 AM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2020 07:41 AM (IST)
Gold Price: चार दिन में पहली बार घटे सोने के दाम, चांदी भी लुढ़की, जानिए क्‍या हैं भाव
Gold Price: चार दिन में पहली बार घटे सोने के दाम, चांदी भी लुढ़की, जानिए क्‍या हैं भाव

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। वायदा बाजार में सोने की कीमतों में चार सत्रों में पहली बार गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है। पांच जून 2020 के सोने का वायदा भाव एमसीएक्स एक्सचेंज पर गरुवार सुबह 0.11 फीसद या 53 रुपये की गिरावट के साथ 46,657 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पहले बुधवार को एमसीएक्स एक्सचेंज पर ट्रेडिंग के दौरान पांच जून 2020 के सोने के वायदा भाव ने 46,785 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा पांच अगस्त 2020 के सोने के वायदा भाव की बात करें, तो यह गुरुवार सुबह 0.04 फीसद या 21 रुपये की गिरावट के साथ 46,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

चांदी की वायदा कीमतों की बात करें, तो इसमें भी गुरुवार को गिरावट देखने को मिल रही है। गुरुवार सुबह एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी की वायदा कीमत 0.62 फीसद या 271 रुपये की गिरावट के साथ 43,760 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इसके अलावा तीन जुलाई 2020 की चांदी की वायदा कीमत की बात करें, तो यह गुरुवार सुबह 0.57 फीसद या 256 रुपये की गिरावट के साथ 44,330 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुरुवार सुबह सोने के हाजिर भाव में गिरावट देखी जा रही है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, गुरुवार सुबह वैश्विक स्तर पर सोने का हाजिर भाव 0.10 फीसद या 1.67 डॉलर की गिरावट के साथ 1,715.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, सोने की वैश्विक वायदा कीमत में बढ़त देखी गई। यह कॉमेक्स पर 0.24 फीसद या 4.20 डॉलर की बढ़त के साथ 1744.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।  वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी की हाजिर कीमत की बात करें, तो यह गुरुवार सुबह 0.57 फीसद या 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 15.38 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी के अलावा दूसरी कीमती धातुओं की बात करें, तो गुरुवार सुबह प्लेटिनम की हाजिर कीमत 0.63 फीसद या 4.87 डॉलर की तेजी के साथ 782.75 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं, वैश्विक स्तर पर पैलेडियम की हाजिर कीमत 1.85 फीसद या 40.37 डॉलर की बढ़त के साथ 2219.83 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते गुरुवार को भी देश में हाजिर सोने के बाजार बंद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी