सोने में गिरावट थमी, जानिए आज कितना महंगा हो गया 10 ग्राम गोल्ड

आज के कारोबार में चांदी 800 रुपये उछलकर 37,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Mon, 03 Dec 2018 05:15 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 08:44 AM (IST)
सोने में गिरावट थमी, जानिए आज कितना महंगा हो गया 10 ग्राम गोल्ड
सोने में गिरावट थमी, जानिए आज कितना महंगा हो गया 10 ग्राम गोल्ड

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। चार दिनों की गिरावट के बाद सोमवार के कारोबार में सोना 390 रुपये उछलकर 31,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतों में आए उछाल की वजह स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग बताई जा रही। वहीं वैश्विक स्तर पर भी सोना मजबूत हुआ है।

सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। आज के कारोबार में चांदी 800 रुपये उछलकर 37,360 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई है। चांदी की कीमतों में उछाल की वजह औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही है। वहीं ट्रेडर्स का मानना है कि स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से बढ़ी मांग एवं मजबूत वैश्विक संकेतों ने सोने की कीमतों में इजाफा किया है।

बीते चार सत्रों में सोनो 390 रुपये कमजोर हो चुका है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 390 रुपये उछलकर 31,850 रुपये और 31,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि गिन्नी के भाव 24,700 रुपये प्रति 8 ग्राम पीस पर बरकरार रहे हैं।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,226 डॉलर प्रति औंस और चांदी 14.33 डॉलर प्रति औंस रही है। इस बीच तैयार चांदी का भाव 800 रुपये उछलकर 37,360 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 602 रुपये गिरकर 35,749 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वहीं चांदी के सिक्कों का भाव 72,000 रुपये लिवाल और 73,000 रुपये प्रति पीस बिकवाल रहे हैं।

chat bot
आपका साथी