सोना हुआ सस्ता: 10 ग्राम सोने के लिए अब आपको देने होंगे कम दाम

सोने चांदी की कीमतों में आई गिरावट

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 05:11 PM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 05:11 PM (IST)
सोना हुआ सस्ता: 10 ग्राम सोने के लिए अब आपको देने होंगे कम दाम
सोना हुआ सस्ता: 10 ग्राम सोने के लिए अब आपको देने होंगे कम दाम

नई दिल्ली (जेएनएन)। कमजोर ग्लोबल संकेत और घरेलू ज्वैलर्स की मांग में कमी के कारण सर्राफा बाजार में सोना 30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ गया है। सोने की कीमतें 350 रुपये कमजोर होकर 29,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई हैं। वहीं इंडस्ट्रीयल और सिक्का बनाने वालों की ओर से मांग में गिरावट के चलते चांदी 100 रुपये कमजोर होकर 41,600 रुपये प्रति किलो हो गई है।

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर के मतदान के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में सात हफ्ते की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई है। वहीं, सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी की वजह से सोने में बिकवाली देखने को मिली है। साथ ही घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की ओर से मांग में कमी देखी गई है।

सिंगापुर में सोना 1.5 फीसद गिरकर 1265.51 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। यह 2 मार्च के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 350 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। कमजोरी के बाद सोने का भाव क्रमश: 29,650 और 29,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए हैं। वहीं गिन्नी के भाव 100 रुपये कमजोर होकर 24,400 रुपये प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए हैं।

चांदी की कीमतों में भी 100 रुपये की कमजोरी
चांदी तैयार की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 41,600 रुपए प्रति किलोग्रां पर बंद हुई है। वहीं, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 330 रुपये गिरकर 40,940 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है। चांदी के सिक्के 1,000 रुपये कमजोर होकर लिवाल 71,000 रुपये और बिकवाल 72,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए है।

chat bot
आपका साथी