मांग सुधरने से चमके सोने और चांदी, जानें अब कितने का हुआ 10 ग्राम गोल्ड

नई दिल्ली में 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना 30,780 रुपये, जबकि 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 30,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Sun, 29 Jul 2018 01:31 PM (IST) Updated:Sun, 29 Jul 2018 01:31 PM (IST)
मांग सुधरने से चमके सोने और चांदी, जानें अब कितने का हुआ 10 ग्राम गोल्ड
मांग सुधरने से चमके सोने और चांदी, जानें अब कितने का हुआ 10 ग्राम गोल्ड

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। विदेशी बाजारों से आ रहे मजबूत संकेतों के दम पर सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोना 40 रुपये सुधरकर 30,780 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। चांदी के भाव में भी 25 रुपये का सुधार आया और कारोबार के आखिर में यह 39,225 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ।

कारोबारियों का कहना था कि डॉलर के टूटने का फायदा विदेशी बाजारों में सोने के भाव पर देखा गया। वहीं, कई कारोबारी सत्रों के बाद शनिवार को सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों जैसे प्रमुख खरीदारों का साथ मिला।

न्यूयॉर्क के बाजार में पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 0.07 फीसद मजबूत होकर 1,223.20 डॉलर, जबकि चांदी का भाव 0.75 फीसद चढ़कर 15.47 डॉलर प्रति औंस (28.35 ग्राम) पर पहुंच गया।

नई दिल्ली में 99.9 फीसद शुद्धता वाला सोना 30,780 रुपये, जबकि 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 30,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी का सप्ताह आधारित डिलिवरी भाव भी 130 रुपये सुधरकर 38,325 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा। हालांकि चांदी के सिक्कों का भाव प्रति सैकड़ा 74,000 रुपये खरीद और 75,000 बिक्री के पिछले स्तर पर बरकरार रहा।

chat bot
आपका साथी