हड़ताल खत्म होते ही सोने व चांदी के दाम में तेजी

दो दिन की हड़ताल के बाद सराफा बाजार में सोना और चांदी के दाम में तेजी देखी गई है। सोने में 15 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त दर्ज की गई है।

By Manish NegiEdited By: Publish:Wed, 27 Apr 2016 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 27 Apr 2016 05:23 PM (IST)
हड़ताल खत्म होते ही सोने व चांदी के दाम में तेजी

नई दिल्ली, (पीटीआई)। राष्ट्रीय राजधानी में दो दिन की हड़ताल के बाद बाजार दुबारा खुलते ही मांग सुधरने से सोने की कीमत 215 रुपये बढ़कर 29,790 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इसी तरह चांदी 775 रुपये बढ़कर 40,975 रुपये प्रति किलो हो गई।

शादी का सीजन होने के कारण सोने की मांग अच्छी निकल रही है। सरकार द्वारा सोने की ज्वैलरी पर एक फीसद उत्पाद शुल्क लागू किए जाने के कारण सराफा व्यापारी दो दिन की हड़ताल पर थे। बुधवार को बाजार खुलते ही खुदरा व्यापारियों और स्टॉकिस्टों की मांग निकलने लगी। इसके अलावा वैश्विक बाजार से भी तेजी के संकेत मिले।

सिंगापुर में सोने की कीमत 1244.30 डॉलर प्रति औंस पर थी। जबकि घरेलू बाजार में 99.9 और 99.5 फीसद शुद्धता वाले सोने की कीमत 215 रुपये बढ़कर 29,790 रुपये और 29,640 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। सोने की गिन्नी (आठ ग्राम) 23200 रुपये प्रति नग बोली गई। चांदी 775 रुपय बढ़ गई। हाजिर चांदी 40,975 रुपये और साप्ताहिक डिलीवरी चांद का भाव 755 रुपये की तेजी के साथ 40,740 रुपये प्रति किलो हो गई।

मेक इन इंडिया की आड़ में ‘किल इंडिया’ चला रही मोदी सरकारः दिग्विजय

chat bot
आपका साथी