कोरोना का खतरा: GoAir ने अपने कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा, नहीं मिलेगी सैलरी, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 15 अप्रैल तक रोक

GoAir ने कोरोनोवायरस महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए मंगलवार से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है।

By NiteshEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 08:05 AM (IST)
कोरोना का खतरा: GoAir ने अपने कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा, नहीं मिलेगी सैलरी, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 15 अप्रैल तक रोक
कोरोना का खतरा: GoAir ने अपने कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा, नहीं मिलेगी सैलरी, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 15 अप्रैल तक रोक

नई दिल्ली, पीटीआइ। सस्ती सेवा देने वाली एयरलाइन GoAir कोरोनोवायरस के कारण सीमित संचालन के बीच अपने कर्मचारियों को रोटेशनल आधार पर बिना वेतन के छुट्टी पर भेज रही है। एयरलाइन ने एक बयान में यह जानकारी दी है। कोरोनोवायरस महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए गोएयर ने मंगलवार से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी रोक लगा दी है।

GoAir to send its employees on leave without pay on rotational basis, amid limited operations due to coronavirus: Statement— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2020

GoAir to suspend international operations starting Tuesday, amid coronavirus pandemic: Statement

— Press Trust of India (@PTI_News) March 17, 2020

एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि फिलहाल हवाई यात्रा में तेजी से जो गिरावट देखने को मिल रही है ऐसा कभी सोचा नहीं गया था, यह 'अभूतपूर्व' था।

इसे देखते हुए एयरलाइन ने अस्थायी तौर पर सभी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के संचालन को 17 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए रोक दिया है।

दूसरी ओर इंडिगो ने पायलटों से कहा है कि उन्हें अब अतिरिक्त घंटे काम करने की जरूरत नहीं है और एयरलाइन छुट्टी के बदले पैसे देने के प्रोत्साहन को वापस ले रही है।

कोरोनावायरस के चलते 6,000 से अधिक लोग मारे गए हैं, जबकि दुनिया भर में 180,000 से अधिक संक्रमित हुए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, अब तक देश में कोरेाना वायरस के 137 मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना से 3 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के कारण मध्य रेलवे ने आज 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसमें काफी कम लोग जाने वाले हैं।

chat bot
आपका साथी