उम्मीद से तेज रही अर्थव्यवस्था की रफ्तार, 7.9 फीसद रही देश की आर्थिक विकास दर

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था ने जनवरी से मार्च के बीच 7.9 फीसद की आर्थिक विकास दर हासिल की है। यह केंद्र सरकार के लिए काफी अच्‍छे संकेत हैं।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Tue, 31 May 2016 08:30 PM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 10:12 PM (IST)
उम्मीद से तेज रही अर्थव्यवस्था की रफ्तार, 7.9 फीसद रही देश की आर्थिक विकास दर

नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो)। कुछ दिन पहले ही विश्व बैंक प्रमुख ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मंदी से ग्रस्त दुनिया में एक चमकते सितारे के तौर पर चिन्हित किया था। केंद्र सरकार ने मंगलवार को पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के दौरान अर्थव्यवस्था की दशा व दिशा की जो तस्वीर पेश की है उससे साफ है कि भारत की आर्थिक विकास दर तमाम अर्थविदों की उम्मीद से भी बेहतर रहेगी। जनवरी से मार्च, 2016 की तिमाही में आर्थिक विकास दर की रफ्तार 7.9 फीसद रही है जबकि वर्ष 2015-16 में यह दर 7.6 फीसद रहने का अनुमान है। कहने की जरुरत नहीं है कि दुनिया की किसी भी विकसित या विकासशील देश ने इतनी तेजी से वृद्धि दर हासिल नहीं की है।

विश्व के 10 सबसे अमीर देशों में शामिल हुआ भारत, कनाड़ा-आस्ट्रेलिया को पछाड़ा

केंद्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक इस तेज आर्थिक विकास दर के लिए खास तौर पर मैन्यूफैक्चरिंग व सेवा क्षेत्र की भूमिका की रही है। मैन्यूफैक्चरिंग में इस तिमाही में 9.3 फीसद की तेजी रही है। इसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों की ग्रोथ 10 फीसद की रही है जिसकी तसदीक बीएसई व एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के वित्तीय परिणामों से भी साफ होती है। लेकिन मैन्यूफैक्चरिंग की इस तेज रफ्तार के लिए एक वजह यह भी है कि पिछले वर्ष इसका आधार काफी नीचे था। साथ ही हर तरह के सेवा क्षेत्र की प्रदर्शन भी बहुत ही अच्छा रहा है। इन तीनों क्षेत्रों की वजह से ही भारत पिछले कुछ तिमाहियों से आर्थिक विकास दर के मामले में लगातार चीन से आगे बना हुआ है। चीन के लिए 6.5 फीसद की विकास दर हासिल करना भी चुनौती बना हुआ है।

इस जिले के 436 गांवों में तीन साल में दर्ज नहीं हुआ कोई अपराध नहीं

आंकड़ों पर उठेंगे सवाल

बताते चलें कि सरकार की तरफ से अब सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के साथ ही ग्रॉस वैल्यू एडेड (जीवीए) के आधार पर भी आर्थिक विकास दर के आंकड़े दिए जाते हैं। दोनो में अंतर यह है कि जीवीए में कर संग्रह और सब्सिडी के आंकड़े नहीं जोड़े जाते हैं। वैसे इस तकनीक पर रिजर्व बैंक के अलावा प्रमुख विपक्षी पार्टी और कई जाने माने अर्थविदों ने भी सवाल उठाये हैं। बहरहाल, आज सीएसओ की तरफ से जीवीए के आधार पर वर्ष 2015-16 में देश की विकास दर के 7.2 फीसद रहने के अनुमान लगाया गया है। सरकार की तरफ से पूरे आंकड़े नहीं दिए गए हैं।

पाक पीएम नवाज शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी सफल, ICU में शिफट

जीडीपी के तहत अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में कितनी कितनी बढ़ोत्तरी हुई है, इसका विवरण नहीं दिया गया है। यह विवरण जीवीए के आधार पर ही दिया गया है। साफ है कि इससे अर्थव्यवस्था की पूरी तस्वीर साफ तौर पर सामने नहीं आती है। और इन आंकड़ों के आधार पर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के सरकार के दावे पर भी सवाल उठेंगे। वैसे जीवीए के आधार पर चौथी तिमाही में कृषि क्षेत्र में 2.3 फीसद, खनन में 8.3 फीसद, मैन्यूफैक्चरिंग में 9.3 फीसद, निर्माण में 4.5 फीसद की विकास दर हासिल की गई है। होटल, व्यापार जैसे सेवाओं में 9.9 फीसद, वित्तीय सेवाओं में 9.1 फीसद और लोक सेवा में 6.4 फीसद की विकास दर हासिल हुई है।

महज 18 दिनों में ब्राजील सरकार को दूसर बड़ा झटका, मंत्री ने दिया इस्तीफा

प्रमुख उद्योगों ने फिर लगायी छलांग, अप्रैल में 8.5 फीसद रही वृद्धि दर
आठ प्रमुख उद्योगों ने प्रदर्शन के मामले में एक बार फिर छलांग लगायी है। अप्रैल 2016 में इन उद्योगों की वृद्धि दर 8.5 फीसद दर्ज की गई है। इस प्रदर्शन में उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली क्षेत्र के बढि़या प्रदर्शन का खासा योगदान रहा।

आठ प्रमुख उद्योगों में कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी उत्पाद, उर्वरक, स्टील, सीमेंट और बिजली क्षेत्र शामिल हैं। बीते साल अप्रैल में इन आठों उद्योगों के उत्पादन में 0.2 फीसद की गिरावट दर्ज की गई थी। इस साल अप्रैल का प्रदर्शन मार्च 2016 की 6.4 फीसद वृद्धि दर से भी अधिक रहा है। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में रिफाइनरी उत्पादों के उत्पादन में 17.9 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। जबकि अप्रैल 2015 में इस क्षेत्र के उत्पादन में 2.9 फीसद की गिरावट रही थी।

देश के तोड़ने वालों के खिलाफ सामाजिक प्रक्रिया होनी जरूरी: डोभाल

इसी तरह उर्वरक, सीमेंट, स्टील और बिजली के उत्पादन में भी वृद्धि हुई है। अप्रैल में उर्वरक क्षेत्र में 7.8 फीसद की वृद्धि दर दर्ज की गई है। जबकि स्टील के उत्पादन में 6.1 फीसद की, सीमेंट में 4.4 फीसद की और बिजली के उत्पादन में इस महीने 14.7 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। कोयला, कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के उत्पादन में अप्रैल 2016 में गिरावट दर्ज की गई है।

रेटिंग एजेंसी इक्रा की सीनियर इकोनोमिस्ट अदिति नायर ने प्रमुख उद्योगों के अच्छे प्रदर्शन की वजह बीते वर्ष के खराब प्रदर्शन को बताया है। नायर के मुताबिक पिछले साल अप्रैल में रिफाइनरी उत्पादों और बिजली के उत्पादन में तेज गिरावट दर्ज की गई थी। लिहाजा इस बार इन दोनों क्षेत्रों का प्रदर्शन ज्यादा बेहतर दिख रहा है।

chat bot
आपका साथी