G20 Summit: व्यापार विवाद सुलझाने के लिए जल्द ही भारत और अमेरिका के वित्त मंत्री करेंगे बैठक

न्यूज एजेंसी पीटीआइ के अनुसार अब यह तय हुआ है कि trade disputes को सुलझाने के लिए जल्द ही दोनों देशों के वित्त मंत्री बैठक करेंगे।

By Pawan JayaswalEdited By: Publish:Fri, 28 Jun 2019 04:04 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 06:30 PM (IST)
G20 Summit: व्यापार विवाद सुलझाने के लिए जल्द ही भारत और अमेरिका के वित्त मंत्री करेंगे बैठक
G20 Summit: व्यापार विवाद सुलझाने के लिए जल्द ही भारत और अमेरिका के वित्त मंत्री करेंगे बैठक

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। जापान में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर आज शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के बीच बैठक हुई है। दोनों तरफ से ही आज द्विपक्षीय व्यापार विवादों को लेकर अपनी चिंताओं को काफी हवा दी गई। न्यूज एजेंसी पीटीआइ के अनुसार, अब यह तय हुआ है कि व्यापार विवाद को सुलझाने के लिए जल्द ही दोनों देशों के वित्त मंत्री बैठक करेंगे।

एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत की ओर से लगाए गए उच्च टैरिफ को अस्वीकार्य बताया था और भारत से इसे वापस लेने की मांग की थी। जी-20 शिखर सम्मेलन में जाने से पहले गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिकी उत्पादों पर भारत द्वारा लगाये जाने वाला उच्च शुल्क 'अस्वीकार्य' है और उसे वापस लिया जाना चाहिए। जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक से पहले उन्होंने यह बात कही है। राष्ट्रपति ट्रंप ने बृहस्पतिवार की सुबह ट्वीट किया, ''मैं प्रधानमंत्री मोदी से इस संबंध में बात करना चाहता हूं कि भारत ने वर्षों से अमेरिका के खिलाफ ऊंचा शुल्क लगा रखा है और हाल के दिनों में उसे और बढ़ा दिया है। यह अस्वीकार्य है और शुल्क को निश्चित रूप से वापस लिया जाना चाहिए।''

chat bot
आपका साथी