FY18 Q1 Results: भारतीय एयरटेल का मुनाफा गिरा, हीरो-मोटोकॉर्प तीन फीसद उछला

हीरो मोटोकॉर्प, भारती एयरटेल, वेदांता और एशियन पेंट ने वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही के लिए नतीजे जारी कर दिए हैं

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 25 Jul 2017 06:12 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jul 2017 06:12 PM (IST)
FY18 Q1 Results: भारतीय एयरटेल का मुनाफा गिरा, हीरो-मोटोकॉर्प तीन फीसद उछला
FY18 Q1 Results: भारतीय एयरटेल का मुनाफा गिरा, हीरो-मोटोकॉर्प तीन फीसद उछला

नई दिल्ली (जेएनएन)। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही नतीजों का जारी होना जारी है। मंगलवार हो हीरो मोटोकॉर्प और भारतीय एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों के नतीजे जारी किए गए। जहां एक ओर हीरो मोटोकॉर्प ने मुनाफे में 3.5 फीसद का उछाल दर्ज कराया है वहीं भारतीय एयरटेल के मुनाफे में गिरावट देखने को मिली है।

हीरो मोटोकॉर्प के मुनाफे में आया उछाल:

वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का मुनाफा 3.5 फीसद उछलकर 914.04 करोड़ रुपए हो गया। हीरो मोटोकॉर्प ने बीएसई फाइलिंग में बताया कि टैक्स के बाद उसका प्रॉफिट 883.09 करोड़ का रहा है। वहीं समीक्षाधीन अवधि के दौरान परिचालन से राजस्व 8,612.91 करोड़ रुपये रहा जो कि बीते वर्ष की समान अवधि के 8,010.66 करोड़ रुपए मुकाबले 7.52 फीसद ज्यादा है।

भारती एयरटेल का मुनाफा कम हुआ:

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारती एयरटेल का मुनाफा 74.89 फीसद गिरकर 367 करोड़ रहा है। वहीं कंपनी का राजस्व भी 14 फीसद गिरकर 21,958 करोड़ रुपए रहा है।

वेदांता का मुनाफा 67.2% बढ़ा:

चालू वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में वेदांता का मुनाफा 67.2 फीसद बढ़कर 2270 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में वेदांता का मुनाफा 1358 करोड़ रुपए रहा था। 2018 की पहली तिमाही में वेदांता की आय 26.3 फीसद बढ़कर 19342 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में वेदांता की आय 15310 करोड़ रुपए रही थी।

एशियन पेंट्स का मुनाफा 20.6% कम हुआ:

चालू वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एशियन पेंट्स का मुनाफा 20.6 फीसद गिरकर 441 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एशियन पेंट्स का मुनाफा 553 करोड़ रुपए रहा था। वहीं वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एशियन पेंट्स की आय 3.6 फीसद बढ़कर 4228 करोड़ रुपए रही। जबकि वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एशियन पेंट्स की आय 4082 करोड़ रुपए रही थी।

chat bot
आपका साथी