नोटबंदी का मुरीद हुआ फ्रांस, कहा फैसला कालेधन से निपटने में मददगार

फ्रांस के विदेश मंत्री जीन-मार्क एरॉल्ट ने भारत सरकार की ओर से लिए गए नोटबंदी के फैसले की सराहना की, कहा कर चोरी, भ्रष्टाचार व काले धन से निपटने के लिए मददगार साबित होगा

By Surbhi JainEdited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 11:03 AM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 11:15 AM (IST)
नोटबंदी का मुरीद हुआ फ्रांस, कहा फैसला कालेधन से निपटने में मददगार
नोटबंदी का मुरीद हुआ फ्रांस, कहा फैसला कालेधन से निपटने में मददगार

नई दिल्ली (जागरण ब्यूरो)। फ्रांस ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की सराहना की है। फ्रांसीसी विदेश मंत्री जीन-मार्क एरॉल्ट ने कहा कि यह साहसिक फैसला कर चोरी, भ्रष्टाचार और काले धन से निपटने के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मार्क ने आर्थिक सुधार के लिए उठाए गए कदमों की भी तारीफ की।1मार्क वाईब्रेंट गुजरात सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इन दिनों भारत की यात्र पर हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं इस साहसिक फैसले (नोटबंदी) से प्रभावित हूं। इसका उद्देश्य डिजिटलाइजेशन के माध्यम से अर्थव्यवस्था का आधुनिकीकरण करना भी है।

भारतीय अर्थव्यवस्था उद्यमियों के लिए संभावनाओं से भरा है। मुङो आर्थिक विकास के लिए सरकार के संकल्प पर पूरा भरोसा है। फ्रांस यूरोपीय संघ और भारत के बीच मौजूद व्यापार बाधाओं को दूर करने का साझा प्रयास जारी रखेगा।’ उन्होंने बताया कि भारत में तकरीबन एक हजार फ्रांसीसी कंपनियों की इकाइयां हैं, जिनमें 3.50 लाख कुशल कामगार कार्यरत हैं। मार्क ने भारत को अवसरों से भरपूर देश करार देते हुए मेक इन इंडिया के तहत निवेश की भी बात कही है। विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए मोदी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की भी तारीफ की है।

मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करे यूएन:

फ्रांस ने जैश-ए-मुहम्मद के सरगना और मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित करने की भारत की मांग का समर्थन किया है। फ्रांस का यह रुख ऐसे समय सामने आया है, जब संयुक्त राष्ट्र में भारत के प्रयासों को चीन लगातार विफल कर रहा है। विदेश मंत्री एरॉल्ट ने कहा कि इसके पक्ष में ठोस प्रमाण हैं। चीन का नाम लिए बिना एरॉल्ट ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के प्रति समान प्रतिबद्धता दिखाने की नसीहत भी दी है।’

chat bot
आपका साथी