FPI ने डेट मार्केट में किया 1.5 लाख करोड़ का निवेश, साल 2017 में खरीदी 51,000 करोड़ की इक्विटी

ओवरसीज इन्वेस्मेंट के संदर्भ में साल 2017 इंडियन डेट मार्केट के लिए काफी बेहतरीन रहा है। साल 2014 के बाद इसने अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Mon, 08 Jan 2018 03:17 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jan 2018 06:39 PM (IST)
FPI ने डेट मार्केट में किया 1.5 लाख करोड़ का निवेश, साल 2017 में खरीदी 51,000 करोड़ की इक्विटी
FPI ने डेट मार्केट में किया 1.5 लाख करोड़ का निवेश, साल 2017 में खरीदी 51,000 करोड़ की इक्विटी

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हायर बॉण्ड यील्ड और स्टेबल करेंसी की वजह से डेट मार्केट में फॉरेन इन्वेस्टर्स का निवेश बढ़ा है। साल 2017 के दौरान इंडियन डेट मार्केट में फॉरेन इन्वेस्टर्स ने 1.50 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है। गौरतलब है कि साल 2016 के दौरान इन्हीं विदेशी निवेशकों ने भारी मात्रा में धन निकासी की थी, यानी इस बाजार से अपना पैसा निकाला था।

ओवरसीज इन्वेस्मेंट के संदर्भ में साल 2017 इंडियन डेट मार्केट के लिए काफी बेहतरीन रहा है। साल 2014 के बाद इसने अब तक का सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। हालांकि कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि साल 2018 में एफपीआई निवेश की रफ्तार साल 2017 की ही तरह नहीं रह सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि लिक्विडिटी से निकासी की जा रही है और विकसित देशों में ब्याज दरों में इजाफा हो रहा है। वहीं कमोडिटी की कीमतों में इजाफे और खपत मांग में हो रहे सुधार के चलते इन्फ्लेशन साइकल में बदलाव की संभावना भी है।

डिपॉजिटरी डाटा के मुताबिक फॉरेन इन्वेस्टर्स पोर्टफोलियो (एफपीआई) ने साल 2017 में डेट मार्केट में 1.49 लाख करोड़ रुपए के एसेट्स खरीदे। वहीं साल 2016 एफपीआई ने 43,645 करोड़ रुपए की निकासी की थी। साल 2015 में एफपीआई ने इसमें 45,856 करोड़ रुपए औऱ 2014 में 1.6 लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। इसकी तुलना में फॉरेन इन्वेस्टर्स ने पिछले साल 51,000 करोड़ रुपए के इक्विटी की खरीद की थी।

chat bot
आपका साथी