FPIs ने जून में अब तक इक्विटी बाजार में लगाए 22,840 करोड़ रुपये, डेट मार्केट से निकाले 2,266 करोड़

डिपोजिटरीज के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक 1-12 जून के दौरान एफपीआइ ने इक्विटी बाजारों में 22840 करोड़ रुपये का निवेश किया।

By Manish MishraEdited By: Publish:Mon, 15 Jun 2020 09:19 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 01:48 PM (IST)
FPIs ने जून में अब तक इक्विटी बाजार में लगाए 22,840 करोड़ रुपये, डेट मार्केट से निकाले 2,266 करोड़
FPIs ने जून में अब तक इक्विटी बाजार में लगाए 22,840 करोड़ रुपये, डेट मार्केट से निकाले 2,266 करोड़

नई दिल्ली, पीटीआइ। उभरते बाजारों में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने जून में अब तक भारतीय पूंजी बाजार में 20,574 करोड़ रुपये का निवेश किया है। डिपोजिटरीज के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक 1-12 जून के दौरान एफपीआइ ने इक्विटी बाजारों में 22,840 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसी दौरान उन्होंने डेट मार्केट से 2,266 करोड़ रुपये निकाल लिए। इस तरह जून में अब तक के कुल कारोबारी सत्रों में एफपीआइ ने भारती पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से 20,574 करोड़ रुपये का निवेश किया। 

इससे पहले लगातार तीन महीनों तक एफपीआइ ने भारतीय पूंजी बाजार से लगातार तीन महीनों तक निकासी की थी। उन्होंने मई में 7,366 करोड़ रुपये, अप्रैल में 15,403 करोड़ रुपये और मार्च में रिकॉर्ड 1.1 लाख करोड़ रुपये की निकासी की थी।

ग्रो के सह-संस्थापक व सीओओ हर्ष जैन का कहना था कि दुनियाभर में सरकारें अपनी अर्थव्यवस्था को गति देने के प्रयास कर रही हैं। ऐसे में विदेशी निवेशकों की भारतीय बाजार में दिलचस्पी बेहद स्वाभाविक है। हालांकि, मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर मैनेजर हिमांशु श्रीवास्तव का कहना था कि जून के दूसरे सप्ताह में पहले सप्ताह के मुकाबले कम निवेश हुआ है। उन्होंने कहा, पिछले सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के राइट्स इश्यू और कोटक महिंद्रा बैंक में उदय कोटक द्वारा 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया में विदेशी निवेशकों की खासी दिलचस्पी देखी गई। लेकिन इस सप्ताह कोई स्पष्ट संकेतक नहीं दिखने के चलते उन्होंने सतर्कता से निवेश किया है, जिसका असर निवेश की मात्रा पर दिखा है। 

उनका यह भी कहना था कि विदेशी निवेशकों ने अपना निवेश निश्चित आय वाली सिक्‍योरिटीज के मुकाबले अमेरिकी डॉलर या गोल्ड जैसे सुरक्षित निवेश की तरफ मोड़ दिया है। इसके अलावा अमेरिका-चीन जैसी अन्य कारोबारी तनातनी की वजह से भी उभरते बाजारों के प्रति निवेशक बहुत ज्यादा आश्वस्त होते नहीं दिख रहे हैं।

सात कंपनियों का पूंजीकरण 78,127 करोड़ रुपये बढ़ा

पिछले सप्ताह शेयर बाजारों की सुस्त चाल में बीएसई की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 78,127.74 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई। सिर्फ RIL, HUL और HDFC के पूंजीकरण में पिछले सप्ताह बढ़त दर्ज की गई। पिछले सप्ताह पूंजीकरण में सबसे ज्यादा 28,391.71 करोड़ रुपये की गिरावट एचडीएफसी बैंक में हुई। इस गिरावट के बाद उसका पूंजीकरण 5,39,305.38 करोड़ रुपये रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक के पूंजीकरण में 11,882.72 करोड़ रुपये की गिरावट आई। इसके चलते बैंक इस सप्ताह सोमवार को 2,53,197.91 करोड़ रुपये बाजार पूंजीकरण के साथ कारोबार में उतरेगा। भारती एयरटेल, आइसीआइसीआइ बैंक, आइटीसी, इन्फोसिस तथा टीसीएस के पूंजीकरण में भी पिछले सप्ताह गिरावट आई।

chat bot
आपका साथी