RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण का निधन

नवंबर 2015 में गोकर्ण को आईएमएफ के बोर्ड में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें 2009 में तीन वर्षों के लिए आरबीआइ का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था

By NiteshEdited By: Publish:Wed, 31 Jul 2019 12:53 PM (IST) Updated:Wed, 31 Jul 2019 03:57 PM (IST)
RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण का निधन
RBI के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण का निधन

नई दिल्ली (पीटीआइ)। प्रख्यात अर्थशास्त्री और आरबीआइ के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण का मंगलवार को निधन हो गया। प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) की सदस्य शामिका रवि ने एक ट्वीट में कहा, 'मैं इसे भारी मन से साझा करती हूं, मेरे दोस्त और सहयोगी सुबीर गोकर्ण का कुछ घंटे पहले निधन हो गया था।'

नवंबर 2015 में गोकर्ण को आईएमएफ के बोर्ड में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें 2009 में तीन वर्षों के लिए आरबीआइ का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया था और उन्हें उस समय सबसे कम उम्र का डिप्टी गवर्नर होने का गौरव प्राप्त हुआ था। उनके कार्यकाल के दौरान अन्य तीन डिप्टी गवर्नर थे, आनंद सिन्हा, के सी चक्रबर्ती एवं एच आर खान। इससे पहले वे वर्ष 2007-2009 तक  रेटिंग एजेंसी स्टैण्डर्ड एंड पुअर-एशिया पसिफ़िक के मुख्य अर्थशास्त्री थे।

गोकर्ण ने सेंट ज़ेवियर कॉलेज, मुंबई से स्नातक डिग्री प्राप्त की। उन्होंने डेल्ही स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से इकोनॉमिक्स में स्नातकोतर डिग्री हासिल की थी। गोकर्ण ने केस वेस्टर्न रिज़र्व यूनिवर्सिटी ऑफ़ क्लेवलैंड, ओहियो से पीएचडी डिग्री हासिल की।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी