सरकार ने ब्रांडेड गोल्ड क्वाइन पर एक्साइज ड्यूटी खत्म की

वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अब ब्रांडेड गोल्ड क्वाइन पर एक्साइज ड्यूटी खत्म कर दी गई है

By Surbhi JainEdited By: Publish:Thu, 01 Dec 2016 12:31 PM (IST) Updated:Thu, 01 Dec 2016 04:34 PM (IST)
सरकार ने ब्रांडेड गोल्ड क्वाइन पर एक्साइज ड्यूटी खत्म की

नई दिल्ली: वित्त मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अब ब्रांडेड गोल्ड क्वाइन पर एक्साइज ड्यूटी खत्म कर दी गई है। नोटबंदी के बाद सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि ब्रांडेड सोने के सिक्कों पर 1 फीसदी एक्साइज ड्यूटी लगाई जाती थी, जिसे अब खत्म कर दिया गया है।

सोना-चांदी का कारोबार करने वाली कंपनियों में दिखी तेजी

टाइटन कंपनी के शेयर्स में 6.80 फीसदी का उछाल दिखा, जबकि टीबीजेड के शेयर्स में 6.94 फीसदी उछल गए. वहीं, गीताजंली जेम्स के शेयर्स में भी 3,25 फीसदी का उछाल देखने को मिला।

तीसरी तिमाही में कम हुई सोने की मांग:
वित्त वर्ष 2016-17 तीसरी तिमाही में सोने की मांग में 28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। मांग में दिखी यह गिरावट बीते 8 सालों का निचला स्तर है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने यह जानकारी दी है। 2016 की तीसरी तिमाही के दौरान सोने के लिए कुल उपभोक्ता मांग 194.8 टन रही, जबकि बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 271.1 टन रही थी।

chat bot
आपका साथी