Facebook के निवेश से Reliance की डिजिटल पहलों को मिलेगी मजबूतीः विश्लेषक

Facebook के निवेश की घोषणा के मुताबिक दोनों दिग्गज कंपनियां JioMart (RIL की नई पहल) Reliance Retail और WhatsApp के बीच पार्टनरशिप देखने को मिलेगी।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Wed, 22 Apr 2020 12:42 PM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2020 07:06 AM (IST)
Facebook के निवेश से Reliance की डिजिटल पहलों को मिलेगी मजबूतीः विश्लेषक
Facebook के निवेश से Reliance की डिजिटल पहलों को मिलेगी मजबूतीः विश्लेषक

नई दिल्ली, पीटीआइ। Facebook द्वारा Jio Platforms की करीब दस फीसद हिस्सेदारी खरीदे जाने के बाद Reliance समूह के डिजिटल उत्पादों और पहल को मजबूती मिलेगी। साथ ही इस निवेश के जरिए रिलायंस समूह मार्च 2021 तक पूरी तरह कर्ज मुक्त हो जाएगा। विश्लेषकों ने बुधवार को यह बात कही। Credit Suisse ने एक नोट में कहा है, ''RIL ने अपने डिजिटल कारोबार का पुनर्गठन करते हुए एकीकृत पूर्ण अनुषंगी Jio Platforms का गठन किया है। इस प्लेटफॉर्म में मोबाइल, ब्रॉडबैंड, एप, टेक कैपेबलिटी (AI, Big Data, IoT) और निवेश (Den, Hathway) जैसे कंपनी के सभी तरह के डिजिटल प्रोडक्ट और पहल को शामिल किया गया है।''

इस नोट में Credit Suisse ने कहा है कि Jio Platforms में Facebook के निवेश से Reliance Industries की डिजिटल पहल को मजबूती मिलेगी और कंपनी को कर्ज में कमी लाने में मदद मिलेगी।

देखें मुकेश अंबानी ने इस सौदे को लेकर क्‍या कहा

उसने कहा है, ''...इस सौदे से मार्च 2021 तक कर्ज मुक्त होने के कंपनी (RIL) के लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी। 31 दिसंबर, 2019 के आंकड़े के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह पर 1.53 लाख करोड़ रुपये का कर्ज था। फेसबुक के इस निवेश से RIL मार्च 2021 तक ऋण मुक्त हो जाएगी।'' 

फेसबुक के निवेश की घोषणा के मुताबिक JioMart (RIL की नई पहल), Reliance Retail और WhatsApp के बीच पार्टनरशिप देखने को मिलेगी। 

इसी तरह की राय जाहिर करते हुए Bernstein ने कहा है कि यह साझेदारी दोनों कंपनियों के लिए रणनीतिक है। 

Bernstein ने कहा है, ''Facebook पहले ही WhatsApp को भारत में कस्टमर सर्विस/ सोशल कॉमर्स टूल के रूप में शुरू कर चुका है। इसके तहत ब्रांड और रिटेल सीधे ग्राहकों से बात कर सकते हैं। इस पार्टनरशिप के साथ Jio Mart के छह करोड़ छोटे मर्चेंट और Reliance Jio दोनों को फायदा मिल सकता है।''

Facebook ने 5.7 अरब डॉलर (43,574 करोड़ रुपये) के निवेश के साथ मुकेश अंबानी की कंपनी में करीब 10 फीसद की हिस्सेदारी खरीदने का बुधवार को एलान किया। इस पार्टनरशिप के जरिए अमेरिकी कंपनी भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाना चाहेगी।

chat bot
आपका साथी