ED ने फर्जी नोटिस को लेकर लोगों को किया सतर्क, यहां कर सकते हैं शिकायत

अगर आपको ED के फर्जी नोटिस के जरिए निशाना बनाया गया है तो आप dir-enforcementnic.in पर ईमेल कर सकते हैं।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 06 Jan 2020 07:01 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jan 2020 08:50 AM (IST)
ED ने फर्जी नोटिस को लेकर लोगों को किया सतर्क, यहां कर सकते हैं शिकायत
ED ने फर्जी नोटिस को लेकर लोगों को किया सतर्क, यहां कर सकते हैं शिकायत

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को आम लोगों को फर्जी सम्मन और धोखेबाजों से सतर्क रहने को कहा। एजेंसी ने बयान जारी कर कहा कि कुछ अवांछित तत्व लोगों को फर्जी सम्मन भेज रहे हैं। बयान के मुताबिक ऐसे लोग पैसे की उगाही की मंशा के साथ ऐसा कर रहे हैं। ईडी ने कहा कि उसे कुछ फर्जी संवाद की सूचना मिली है। एजेंसी ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज करा दी है। निदेशालय ने कहा है कि ED अधिकारी बनकर लोगों को फर्जी सम्मन भेजने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है। उसने कहा है कि लोगों को मिलने वाले सम्मन को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। 

एजेंसी ने कहा है कि एक मामले में एक व्यक्ति को एक ईडी अधिकारी के ईमेल आईडी के जैसे दिखने वाले फर्जी ईमेल आईडी से ईमेल भेजने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। बयान में कहा गया है कि इस तरह की चीजों से निपटने के लिए एजेंसी ने उचित कदम उठाए हैं और इस तरह की चीजों को फॉलो किया जा रहा है ताकि अवांछित लोग इस चीज का फायदा ना उठा लें। 

ईडी ने कहा है कि इस तरह के फर्जी मामलों के पीड़ित एजेंसी के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय (0172-2540465), दिल्ली (011-23210692), मुंबई (022-22614091), चेन्नई (044-28255051) और कोलकाता (033-23378343) से इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।  

ED के दिल्ली स्थित प्रधान कार्यालय से भी 011- 24692055 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा लोग dir-enforcement@nic.in पर ईमेल के जरिए भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 

chat bot
आपका साथी