ED ने डेक्कन क्रोनिकल की 263 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स लिमिटेड की 263 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर ली है।

By Praveen DwivediEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 10:23 PM (IST)
ED ने डेक्कन क्रोनिकल की 263 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की
ED ने डेक्कन क्रोनिकल की 263 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की

नई दिल्ली: बैंक धोखाधड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स लिमिटेड की 263 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है। ईडी के अधिकारियों ने कहा कि कंपनी और अन्य के खिलाफ एजेंसी की ओर से 263.10 करोड़ रुपये की संपत्तियों को अटैच करने के लिए अनंतिम आदेश जारी किया गया है।

यह कार्यवाही धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की गई है। ईडी ने कंपनी और अन्य लोगों के खिलाफ सीबीआई एफआईआर के आधार पर मामला दर्ज किया था।

यह मामला फर्म एवं अन्य लोगों की ओर से कैनरा बैंक से 357 करोड़ रुपए के कथित लोन से जुड़ा हुआ है। इसमें डेक्कन सहित अन्य फर्म शामिल थीं। पीएमएलए के तहत परिसंपत्तियों के अटैचमेंट का उद्देश्य अभियुक्तों को इल गॉटन वेल्थ (ill-gotten wealth) का लाभ लेने से वंचित करना है।

अनुशासन प्राधिकरण की ओर से एक निर्देश पारित होने के बाद 180 दिनों के भीतर इसको अधिनियमित करने को कहा गया और इस तरह के आदेश की पुष्टि हो जाती है।

chat bot
आपका साथी