ऑनलाइन रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में हुआ 40 फीसद का इजाफा

ई-फाइलिंग के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या में 40 फीसद का इजाफा हुआ है

By Nitesh Kumar TiwariEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 01:14 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 01:26 PM (IST)
ऑनलाइन रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में हुआ 40 फीसद का इजाफा
ऑनलाइन रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में हुआ 40 फीसद का इजाफा

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। ई-फाइलिंग के जरिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में 40 फीसद का इजाफा हुआ है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से 26 अगस्त तक के जारी आंकड़ो के मुताबिक, वित्त वर्ष 2017-18 में 4.37 करोड़ रिटर्न फाइल हुए हैं। जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह आंकड़ा 3.10 करोड़ था। हालांकि, आयकर विभाग ने 31 अगस्त तक रिटर्न भरने वालों की संख्या में अभी और वृद्धि का अनुमान जताया है।

आयकर विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 26 अगस्त तक मौजूदा आकलन वर्ष के लिए 62 लाख  रिफंड क्लेम को प्रोसेस किया जा चुका है। जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 23 लाख था। इस तरह देखा जाए तो मौजूदा वित्त वर्ष में 168 फीसद की वृद्धि देखी गई है।

26 अगस्त तक के आंकड़ों के अनुसार, रिफंड क्लेम को लेकर 33 फीसद (88,998 करोड़ रुपये) से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि पिछले वर्ष या आंकड़ा 66,782 करोड़ था।

बता दें कि इस साल की शुरुआत में जीएसटी (जीएसटीएन) चीफ ने सक्रिय टैक्सपेयर की संख्या में महत्वपूर्ण वृद्धि की घोषणा की थी, जिसके बाद जीएसटी के साथ रजिस्टर्ड करदाताओं की संख्या 63.76 लाख से बढ़कर 1.12 करोड़ रुपये हो गई थी।

गौरतलब है कि इस साल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने करों को देर से दाखिल करने के मामले में जुर्माना लगाए जाने की बात कही थी। साथ ही उन्होंने करों को समय पर दाखिल करने के उपायों को लेकर भी घोषणा की थी।

chat bot
आपका साथी