आवश्यक सामानों की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से ई-रिटेलर्स और ट्रेडर्स से कर रहे हैं संवाद: DPIIT

कॉमर्स मिनिस्ट्री ने एक स्टेटमेंट में बताया कि मेट्रोकेश एंड चेरी वॉलमार्ट डेल्हीवेरी सेफएक्सप्रैस पेटीएम और स्विगी जैसे बड़े रिटेल ऑपरेटर्स के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में हिस्

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 27 Mar 2020 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2020 09:41 PM (IST)
आवश्यक सामानों की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से ई-रिटेलर्स और ट्रेडर्स से कर रहे हैं संवाद: DPIIT
आवश्यक सामानों की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से ई-रिटेलर्स और ट्रेडर्स से कर रहे हैं संवाद: DPIIT

नई दिल्ली, पीटीआइ। डिपार्टमेंट फॉर प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड यानी डीपीआईआईटी ने शुक्रवार को कहा है कि वह आवश्यक सेवाओं की सप्लाई चेन को सुनियोजित तरीके से जारी रखना सुनिश्चित करने के लिए लगातार ई-रिटेलर्स और ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ संवाद बनाए हुए है। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को ई-कॉमर्स और लॉजिस्टिक्स इंडस्ट्री के स्टेकहोल्डर्स के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत की थी। इसमें लॉकडाउन के चलते उनके सामने आ रही चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की गई।

इस बैठक में स्नैपडील, शॉपक्लूज, फ्लिपकार्ट, ग्रोफर्स, नेटमेड्स, फॉर्मईजी, 1एमजीटेक, उडान, अमेजन इंडिया, बिग बास्केट और जोमेटो जैसी कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

कॉमर्स मिनिस्ट्री ने एक स्टेटमेंट में बताया कि मेट्रोकेश एंड चेरी, वॉलमार्ट, डेल्हीवेरी, सेफएक्सप्रैस, पेटीएम और स्विगी जैसे बड़े रिटेल ऑपरेटर्स के प्रतिनिधियों ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

स्टेटमेंट में कहा गया, 'डीपीआईआईटी और गृह मंत्रालय के द्वारा उठाए गए कदमों से आवश्यक सामानों की सप्लाई से जुड़े विभिन्न पहलुओं को संभालने के लिए राज्य सरकारों को स्टैंडर्ड प्रकिया जारी की गई है।'

लॉकडाउन को देखते हुए इंडियन पेटेंट ऑफिस ने भी विभिन्न नियमों के अनुपालन की तारीख, रिप्लाइज की फाइलिंग्स, फीस के भुगतान और दूसरे कई कार्यों की तारीख को आगे बढ़ा दिया है। स्टेटमेंट में कहा गया है कि इससे काफी लोगों को फायदा होगा।

chat bot
आपका साथी