अमेरिकी बाजार टूटे, डाओ 86 अंक लुढ़का

हफ्ते के पहले दिन अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका के सभी प्रमुख इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं जबकि शुक्रवार को अच्छा उछाल देखने को मिला था। विशेषज्ञों के मुताबिक बॉन्ड यील्ड बढ़ने और कमजोर आर्थिक आंकड़ों की आशंका में अमेरिकी बाजारों में

By Shashi Bhushan KumarEdited By: Publish:Tue, 12 May 2015 08:42 AM (IST) Updated:Tue, 12 May 2015 09:01 AM (IST)
अमेरिकी बाजार टूटे, डाओ 86 अंक लुढ़का

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले दिन अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका के सभी प्रमुख इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं जबकि शुक्रवार को अच्छा उछाल देखने को मिला था।

विशेषज्ञों के मुताबिक बॉन्ड यील्ड बढ़ने और कमजोर आर्थिक आंकड़ों की आशंका में अमेरिकी बाजारों में 0.5 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है। क्योंकि बॉन्ड बाजार में बिकवाली और उससे बढ़ती बॉन्ड यील्ड को लेकर अमेरिकी बाजार नर्वस नजर आए।

सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 86 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 18105.2 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 10.8 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 2105.3 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा नैस्डेक 10 अंक यानि 0.2 फीसदी गिरकर 4993.6 के स्तर पर बंद हुआ है।

बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी