सोने-चांदी में और गिरावट

सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 0.90 फीसद टूटकर 1201.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा।

By Gunateet OjhaEdited By: Publish:Mon, 30 May 2016 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 11:04 PM (IST)
सोने-चांदी में और गिरावट

नई दिल्ली, प्रेट्र। विदेश में कमजोरी के बीच आभूषण निर्माताओं और निवेशकों ने कीमती धातुओं में लिवाली से हाथ खींचकर रखे। इसके चलते स्थानीय सराफा बाजार में सोमवार को सोने में लगातार तीसरे सत्र में गिरावट आई।

यह पीली धातु इस दिन 185 रुपये लुढ़ककर 28 हजार 665 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। तीन सत्रों में सोना 560 रुपये नीचे आ चुका है। इसी प्रकार औद्योगिक यूनिटों और सिक्का निर्माताओं की मांग के अभाव में चांदी भी 500 रुपये की चपत खाकर 38 हजार 500 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई।

सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना 0.90 फीसद टूटकर 1201.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसका असर घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा पर भी पड़ा।

यहां सोना आभूषण के भाव 185 रुपये के नुकसान में 28 हजार 515 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। आठ ग्राम वाली गिन्नी पूर्वस्तर 22 हजार 800 रुपये पर यथावत रही। साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी 415 रुपये कमजोर होकर 38 हजार 450 रुपये प्रति किलो बोली गई। चांदी सिक्का पूर्वस्तर 66000-67000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।

पीएमओ में संयुक्त सचिव अनुराग जैन को सेवा विस्तार

दिग्गज कांग्रेस नेता ने कहा सोनिया थक चुकी हैं, छोड़ देनी चाहिए कुर्सी

chat bot
आपका साथी