गन्ने की बंपर पैदावार से बढ़ सकती हैं चीनी उद्योग की मुश्किलें

चीनी उद्योग के संकट में फंसे होने और गन्ना बकाये का भुगतान न हो पाने की परेशानी झेलने के बावजूद किसानों का गन्ने की खेती से मोहभंग नहीं हुआ है।

By NiteshEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 10:41 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 10:41 AM (IST)
गन्ने की बंपर पैदावार से बढ़ सकती हैं चीनी उद्योग की मुश्किलें
गन्ने की बंपर पैदावार से बढ़ सकती हैं चीनी उद्योग की मुश्किलें

सुरेंद्र प्रसाद सिंह, नई दिल्ली। चीनी उद्योग के संकट में फंसे होने और गन्ना बकाये का भुगतान न हो पाने की परेशानी झेलने के बावजूद किसानों का गन्ने की खेती से मोहभंग नहीं हुआ है। चालू चीनी वर्ष में गन्ने की बंपर पैदावार का अनुमान है। कृषि उपज की कुल पैदावार पिछले साल के बराबर रहेगी। रबी सीजन अभियान के राष्ट्रीय सम्मेलन में उपज का पूर्वानुमान लगाया गया है। रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं की पैदावार के लिए 10 करोड़ टन का पूर्वानुमान लगाया गया है।

गन्ने की बंपर पैदावार का अनुमान

मानसून की अच्छी बारिश के चलते गन्ने की बंपर उपज की संभावना है। राष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान प्रस्तुत आंकड़े के मुताबिक अक्टूबर से शुरु होने वाले पेराई सीजन में 35.50 करोड़ टन गन्ने का उत्पादन होगा। औसतन 10 फीसद के रिकवरी दर पर 3.50 करोड़ टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है, जो चीनी उद्योग समेत गन्ना किसानों की चुनौतियों को और गंभीर बना सकता है।

गेहूं की पैदावार 10 करोड़ टन, जबकि चावल 11.3 करोड़ टन

फसलों की पैदावार को लेकर निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक चालू फसल वर्ष में 28.5 करोड़ टन खाद्यान्न की पैदावार होगी। इसमें प्रमुख फसल गेहूं की पैदावार पिछले साल से अधिक 10 करोड़ टन होगी, जबकि चावल की पैदावार 11.3 करोड़ टन होगी। मक्के का उत्पादन 2.8 करोड़ टन होगा, जबकि अन्य मोटे अनाज वाली फसलों की कुल पैदावार 4.67 करोड़ टन होने का अनुमान है।

चालू फसल वर्ष में खाद्यान्न की पैदावार का लक्ष्य तय

दलहन वाली फसलों की खेती को रबी सीजन में जबर्दस्त प्रोत्साहन देने की योजना है। धान के बाद परती छोड़ दी जाने वाली जमीनों में से 20 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त दलहन की खेती की योजना है। इन तैयारियों के मद्देनजर सरकार का अनुमान है कि चालू फसल वर्ष में दलहन का कुल उत्पादन पिछले सालों के मुकाबले सर्वाधिक 2.5 करोड़ टन होगा। खरीफ में जहां 90 लाख टन होगी, वहीं रबी सीजन में 16 लाख टन तक पैदावार का अनुमान है।

खाद्य तेलों की आयात निर्भरता घटाने की योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है। खाद्यान्न वाली फसलों के साथ मिश्रित खेती को प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार का अनुमान है कि चालू वर्ष में तिलहन का कुल उत्पादन 3.60 करोड़ टन होगा। यह लक्ष्य पिछले फसल वर्ष के उत्पादन के मुकाबले लगभग 50 लाख टन अधिक है। घरेलू व अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए कपास की खेती का रकबा भी बढ़ा है, जिससे उत्पादन 3.55 करोड़ गांठ (प्रति गांठ-170 किग्रा) होने का अनुमान है।  

chat bot
आपका साथी