CNG और PNG के घट गए दाम, जानिए अब क्‍या हो गए हैं रेट

CNG नेचुरल गैस की कीमतों में आई कमी के कारण सीएनजी (CNG) और पाइप्‍ड कूकिंग गैस (PNG) की कीमतों में शुक्रवार को कटौती की गई।

By Manish MishraEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 04:00 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 04:23 PM (IST)
CNG और PNG के घट गए दाम, जानिए अब क्‍या हो गए हैं रेट
CNG और PNG के घट गए दाम, जानिए अब क्‍या हो गए हैं रेट

नई दिल्‍ली, पीटीआइ। नेचुरल गैस की कीमतों में आई कमी के कारण CNG और पाइप्‍ड कूकिंग गैस  की कीमतों में शुक्रवार को कटौती की गई। शुक्रवार से यह 7 फीसद सस्‍ती हो गई है। राष्‍ट्रीय राजधानी और आसापास के क्षेत्रों में सीएनजी और पीएनजी की खुदरा विक्रेता इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कहा है कि दिल्‍ली में अब CNG की कीमत 3.20 रुपये घटकर 42 रुपये प्रति किलो हो गई है। 

दिल्‍ली के आसपास के क्षेत्रों जैसे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी के दाम में 3.60 रुपये प्रति किलो की कटौती हुई और अब यह 47.75 रुपये प्रति किलो हो गया है। एक बयान में IGL ने कहा है कि इसने घरेलू पाइप्‍ड नेचुरल गैस यानी PNG के दाम में 1.55 रुपये प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर्स (scm) की कटौती की है और दिल्‍ली में अब इसकी कीमत 28.55 रुपये प्रति scm हो गई है। 

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में PNG की कीमतों में 1.65 रुपये की कटौती की गई है और अब यह 28.45 रुपये प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर्स (scm) हो गई है। छह महीने में PNG  की कीमतों में दूसरी बार कटौती की गई है। दिल्‍ली में 2 अक्‍टूबर 2019 को सीएनजी कीमतों में 1.90 रुपये प्रति किलो की कटौती की गई थी, वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 2.15 रुपये प्रति किलो की राहत मिली थी। 

2 अक्‍टूबर 2019 को ही दिल्‍ली में पीएनजी की कीमतों में 0.90 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की गई थी। दूसरी तरफ, इसी तारीख को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में पीएनजी की कीमतों में 0.40 रुपये प्रति एससीएम की राहत दी गई थी। 

IGL ने कहा है कि उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सीएनजी की कीमत 56.65 रुपये प्रति किलो होगी वहीं हरियाणा के करनाल में इसकी कीमत 49.85 रुपये प्रति किलो होगी। रेवाड़ी और गुरुग्राम में सीएनजी 54.15 रुपये प्रति किलो मिलेगा। 

रेवाड़ी में पीएनजी की कीमत अब 28.60 रुपये प्रति एससीएम होगी, इसमें 1.55 रुपये प्रति एससीएम की कटौती की गई है। इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड दिल्‍ली में 9 लाख से अधिक और नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और रेवाड़ी के 4.5 लाख से अधिक ग्राहकों को PNG की आपूर्ति करती है। 

chat bot
आपका साथी